Ms Word File को PDF File में Convert कैसे करे Free में | Convert Word To PDF File Hindi

नमस्कार दोस्तों,

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की Ms. Word File को PDF File में Convert कैसे करे क्या है तरीका फ्री में Word File को PDF File में Convert करने का तो आज हम आपको फ्री में Word File को PDF File में Convert करना बतायेगें।

दोस्तों कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में कभी ना कभी हमको फाइल कन्वर्ट करने की जरुरत पड़ जाती है लेकिन किसी-किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में फाइल कॉन्वेंट करने की सुविधा नहीं होती है इसलिए हम थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर उपयोग करते है फाइल्स कन्वर्ट करने के लिए ,

आज हम आपको जो Word File को PDF File में Convert करना बतायेगें वो एक वेबसाइट के द्वारा बतायेगें दोस्तों आपको केवल इस वेबसाइट पर अपनी Ms. Word की फाइल अपलोड करनी है Ms. Word की फाइल अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट आटोमेटिक Word की PDF File बना देगा और इस वेबसाइट का नाम है – smallpdf.com

दोस्तों Ms. Word File को PDF File में Convert करने से सम्बंधित जानकारी हम आपको एक वीडियो फॉर्मेट में दे रहे है यदि आप सीखना तो नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे.

ध्यान दें – दोस्तों इस वीडियो में हमने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से फाइल को कन्वर्ट करना बताया है. 

Spread the love

Leave a Comment