नमस्कार दोस्तों
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में Ms Word File के Size को Compress कैसे करे क्या है वर्ड फाइल के साइज को कम करने का तरीका
दोस्तों जब आप कंप्यूटर लैपटॉप की पद पर किसी कंपनी या किसी सरकारी विभाग में जॉब करते हो तो आपको कंप्यूटर सम्बंधित काम में वर्ड फाइल को शेयर करने या किसी को भेजने की जरुरत जरूर पड़ती होगी लेकिन आपकी फाइल का साइज ज्यादा MB होने के कारण ना तो वो फाइल कंप्यूटर लैपटॉप से सेंड या शेयर होती होगी और ना ही मोबाइल के द्वारा किसी App से शेयर और सेंड नहीं होती तो ऐसी स्थति में आप क्या करे कैसे इस समस्या को दूर करे ,
तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको वर्ड फाइल के साइज को reduce यानी कम करना बतायेगें जिससे आप फाइल के साइज को कम करके किसी को आसानी भेज सको और कहीं किसी वेबसाइट पर बड़ी साइज फाइल होने के कारण फाइल अपलोड नहीं हो रही है तो वहां पर भी अपलोड कर सको
दोस्तों कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल से आपकी वर्ड फाइल के साइज को कम से सम्बंधित जानकारी एक वीडियो फॉर्मेट में होगी आपको केवल निचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखना है इस वीडियो में हमने एक वेबसाइट के द्वारा वर्ड फाइल के साइज को कम किया है और इस वेबसाइट का नाम है – www.youcompress.com
दोस्तों आप – www.youcompress.com वेबसाइट पर वर्ड फाइल आसानी से कंप्रेस कर सकते है इसके अंदर आपको केवल अपनी वर्ड फाइल को अपलोड करना है फाइल अपलोड होने के बाद यह वेबसाइट आटोमेटिक आपकी वर्ड फाइल के साइज को कम कर देगी जिसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है फ्री में।
अगर आपको मोबाइल से वर्ड फाइल के साइज को कम करना है तो इस वीडियो को देखे.
आपको आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप से फाइल के साइज को कम करना है तो इस वीडियो को देखे।