Contents
दोस्तों यदि आप एक कर्मचारी हो और आप की किसी कम्पनी या सरकारी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर हो और कंप्यूटर सम्बंधित कार्य करते हो तो आपको कभी ना कभी Ms Word ऐसी फाइल जरूर मिली होंगी जिसमें Password लगा हो और आपके पास उस File का Password नहीं हो तो ऐसी स्थति में आप Ms Word की फाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर कैसे ओपन करोगे।
नमस्कर दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि Ms Word File का Password कैसे Recover करे और Ms Word की File में Password क्यों लगाया जाता है तो आज हम केवल आपको कम्प्टूयर/लैपटॉप में Word File का Password Recover करना सिखायेगें।
MS word क्या है MS word कैसे सीखे और इसके सीखने के फायदे क्या-क्या है ? |
Ms Word सीखने के फायदे |
MS WORD में LETTER PAD कैसे बनाये ? |
सबसे पहले बात करते करते है कि Ms Word File में Password क्यों लगाया जाता है ?
दोस्तों बहुत सी कम्पनी या सरकारी विभाग के डॉक्यूमेंट गोपनीय होते है जिसके चलते कंप्यूटर या लैपटॉप से बनी हुई डॉक्यूमेंट फाइल में अधिकतर सिक्योरिटी लगाई जाती जैसे की Password तो दोस्तों डॉक्यूमेंट फाइल में Password लगा देने से डॉक्यूमेंट फाइल काफी सिक्योर हो जाती है जिसके चलते कोई भी कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर उस डॉक्यूमेंट फाइल को नहीं खोल सकता है इन्हीं डॉक्यूमेंट में एक MS Word की भी File होती है
Ms Word की File में बहुत से कंप्यूटर / लैपटॉप यूजर Password लगा देते है और जब Ms Word की File किसी को मेल करते है या किसी को देते है तो Ms Word की File के साथ-साथ Password देना भूल जाते है तो ऐसी स्थति में कंप्यूटर या लैपटॉप में Ms Word की File बिना Password के कैसे खुले तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक-एक Step से सिखायेगें Word File का Password कैसे Recover करते है और क्या है Password Recover करने का तरीका ?
Word File का Password कैसे Recover करे ?
Word File का Password Recover करने के लिए इन Step का Use करे
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ओपन किजिये और “Google” में टाइप किजिये “www.lostmypass.com” और आपके सामने इस वेबसाइट का पहला लिंक आयेगा लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन किजिये।
⇓ Website ⇓
Step 2 – कंप्यूटर या लैपटॉप में वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इस वेबसाइट के अंदर “Menubar ” दिखेगा जिसमे आपको “File Types” Menu जिसके अंदर आपको Sub Menu मिलेगा जिसके अंदर आपको “Ms Office Word” Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 3 – “Ms Office Word” Option क्लिक करते ही आपके सामने ” i ‘m Not a Robot” Verify करके अपनी Ms Word को वो फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड किजिये जिसके अंदर Password लगा है।
Step 4 – आप फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड करते है तो फाइल या डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद यह फंक्शन आपकी Ms Word की File के Password Recover करने की Process Start कर देगा यह Process थोड़ी देर तक चलेगी Process जैसे ही complete ख़त्म होती है वैसे ही आपके सामने Ms Word File का Password आ जायेगा अब आप इस Password को डालकर Ms Word की File को आसानी से ओपन कर सकते हो।
#ध्यान दें – दोस्तों इस वेबसाइट के अंदर जब आप Ms Word की File के Password को Recover करोगे तो यदि Ms Word की File का Password स्ट्रांग नहीं है बिल्कुल छोटे वर्ड में है तो यह वेबसाइट आपको कुछ ही समय में Ms Word की File का Password Recover करके दे देगी और यदि Ms Word की File के Password बहुत स्ट्रॉन्ग और लम्बा है तो Ms Word की File के Password को Recover करने में यह वेबसाइट आपसे 8 से लेकर 12 घंटे तक का समय लेगी और आपसे Email भी Verify करने को भी बोलेगी।
# ध्यान दें – दोस्तों यदि आप Ms Word File का Password कैसे Recover करे और Ms Word File का Password कैसे Recover करने का क्या है तरीका अब भी नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Ms Word File में Password Recover करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप जरूर Ms Word File का Password Recover आसानी से कर सकते है #
आशा करते है कि Ms Word File का Password कैसे Recover करे और Ms Word की File में Password क्यों लगाया जाता है और Ms Word File का Password Recover करने से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।