Contents
दोस्तों क्या आप भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows update से काफी परेशान है यदि है तो इस समस्या से कैसे निपटा जाये ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows update कैसे बंद करे तो आज हम आपको Windows Automatically update कैसे बंद करे और क्यों हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows update बंद करना चाहिये।
Local Group Policy कैसे ओपन करे विंडोज में |
Windows क्या है ? कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है [Windows In Hindi] |
Windows की विशेषता क्या है ? |
सबसे पहले बात करते है कि कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows के Auto update फंक्शन को Disable क्यों करना चाहिये ?
दोस्तों क्या होता है कि जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम कर रहे होते है कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows Automatically update होने लगती जिसकी वजह से हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम रुक जाता है क्योंकि Windows Automatically update से कंप्यूटर या लैपटॉप काफी हैंग होने लगता है जिसके चलते हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम रोकना पड़ता है तो इसी चीज से बचने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows Automatically update बंद कर देते है जिसकी वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows Automatically update नहीं होती है जब हमें Windows update करना है तब हम अपनी आवश्यकता के अनुसार Windows update कर लेते है दोस्तों Windows Automatically update बंद होने से कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय हैंग नहीं होता है.
अब बात करते है कि कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows के Auto update फंक्शन को Disable कैसे करे ?
कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows Update कैसे बंद करे यह जानकारी हम आपको शब्दों नहीं बता सकते है इसलिए Windows Update से सम्बंधित हमने एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Windows Update बंद करना सीख सकते है और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows Update बंद कर सकते है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ?
आशा करते है कि Windows update कैसे बंद करे और क्यों हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की Windows update बंद करना चाहिये यह अच्छे से समझ गये होगें और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।