Windows Defender Disable कैसे करते है?

सबसे पहले बात करते है कि कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Disable क्यों करते है?

दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender एक Free Antivirus है जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का है कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender अलग से इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है जिस कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows ऑपरेटिंग सिस्टम होगा उस कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Antivirus अनिवार्यरूप से इनस्टॉल होता है कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Antivirus का उपयोग वैसे ही करते है जिस तरह हम किसी प्रीमियम Antivirus का उपयोग किया करते है अगर कोई यूजर एंटीवायरस नहीं खरीद पा रहा है तो  उसके लिए Windows Defender एक अच्छा विकल्प है। 

दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Disable तब करते है जब हमे किसी Crack Software को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना हो या फिर हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender के आलावा कोई और Antivirus Install होता है अगर आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Crack Software Install कर रहे है तो आपको अनिवार्य रूप से Windows Defender Disable करना होगा यदि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप 2  Antivirus  है और आपका कंप्यूटर/लैपटॉप ज्यादा हैंग होता है तो आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में से किसी एक Antivirus को Disable कर दे यह आपको तय करना है की कंप्यूटर/लैपटॉप आपको किस  Antivirus को Disable करना है। 

कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Disable कैसे करते है?

दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप में Windows Defender Disable कैसे करते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे है क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना संभव नहीं है हम इस तरह की जानकारी एक विडियो के माध्यम से बता रहे है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट देखे हमने इस विडियो में  Windows Defender Disable को Temporary और Permanent दोनों तरीके से Disable करना बताया है। 

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Windows Update कैसे बंद करे ?
Windows क्या है ? कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है [Windows In Hindi]
Firewall Protection कैसे चालू करे ?
Spread the love

Leave a Comment