Windows 10 में कितना Internet Data Use किया है कैसे पता करे?

दोस्तों क्या होता है कि जब हम अपने कंप्यूटर /लैपटॉप में Internet का उपयोग करते है तो हमें अपने इंटरनेट Data का Use कितना हुआ यह है देखने की बार-बार जरुरत पड़ती है क्योंकि बहुत से कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में अपने मोबाइल से Internet को जोड़ते है और अपने मोबाइल के इंटरनेट डाटा से कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट चलाते है । 

Windows 10 में कितना Internet Data Use किया है यह देखने के लिए इन Step का Use करे?

Step  1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Mouse का Right Button क्लिक करे Right Button क्लिक करते ही आपके सामने Popup मेनू आयेगा इस मेनू के अंदर “Personalize” Option पर क्लिक करे।

Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे ?[Windows 10]

 Step  2 – “Personalize” Option पर क्लिक करते ही एक और Windows आपके सामने खुल जायेगी जिसके अंदर आपको “Home” Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.

Windows 10 में कितना Internet Data Use किया है कैसे पता करे?

Step  3 – “Home” Option पर क्लिक करते है आपके सामने “Windows” Setting खुल जायेगी आपकी इसके अंदर “Network & Internet” Option पर क्लिक करना है.

internet data use

Step  4 – Network & Internet” Option पर क्लिक करते है आपके सामने इससे सम्बंधित सेटिंग खुल जायेगी अब आपको इसके अंदर “Data Usage” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

Step  5 – “Data Usage” फंक्शन पर क्लिक करते है आपके सामने आपके WiFi और Mobile Data में अभी तक कितना Internet Data Use हुआ है आपके सामने दिख जायेगे।

Check internet data use

ध्यान दें – आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप में कब से कब तक Internet Data Use है यह Data Report Monthly की बताती है यदि आप इस Report को चेंज करना चाहते हो तो आप इसके अंदर “Set Limit” फंक्शन के माध्यम से Data Report की Date को चेंज कर सकते हो। 

Internet Disable Enable कैसे करे ?
Start Narrator क्या है ?
www.youtube.com
Spread the love

Leave a Comment