You are currently viewing Windows 10 में Clipboard क्या है Windows 10 में Clipboard कैसे Use करे?

Windows 10 में Clipboard क्या है Windows 10 में Clipboard कैसे Use करे?

Windows 10 में Clipboard क्या है ?

दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर में काम करते हो जैसे-कंप्यूटर के अंदर लेटर बनाना , कुछ कंटेंट टाइप करना तो दोस्तों आप कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के टाइपिंग में आप बार-बार Copy और Past करके अपना काम कंप्यूटर में जल्दी से जल्दी करना चाहते हो तो दोस्तों यदि आपको बार-बार Copy और Past करने से बचना है और कंप्यूटर में और तेजी से काम करना है तो कंप्यूटर के अंदर Windows 10 में Clipboard फंक्शन का उपयोग करना चाहिए

दोस्तों Windows 10 में Clipboard फंक्शन के द्वारा टाइप कंटेंट में से किसी भी शब्द को एक बार Copy करना होता है और वो Copy Clipboard की डायरेक्टरी में जाकर स्टोर हो जाती है और उस शब्द को Copy Clipboard के द्वारा कितनी बार भी Past किया जा सकता है दोस्तों इसकी महत्वपूर्ण बात यह है कि कंप्यूटर के अंदर काम करते समय केवल एक ही बार एक ही कंटेंट Copy कर सकते है लेकिन Clipboard फंक्शन के द्वारा 1 से अधिक Content Copy करके Store करके  रख सकते और कंप्यूटर सम्बंधित काम में जिस Content की जरूरत होती है उस कंटेंट को Past कर सकते है।

Windows 10 में Clipboard क्यों Use करते है ?

दोस्तों जब आप कंप्यूटर में कोई कंटेंट टाइप कर रहे है और उस कंटेंट में कुछ शब्द आपको बार-बार टाइप करना है तो दोस्तों आप Clipboard फंक्शन के द्वारा शब्दों की Copy करके Clipboard फंक्शन के अंदर Store करना और आपको जिन शब्दों की ज्यादा जरुरत पड़ती है आप उस शब्दों को Past कर सकते है क्योंकि Clipboard फंक्शन में कितने भी शब्दों को एक ही बार में Copy किया जा सकता है.

दोस्तों Windows 10 में Clipboard क्या है ? और  Windows 10 में Clipboard क्यों Use करते है ? यह आप अच्छे से समझ गये होगें अब बात करते है दोस्तों कि Windows 10 में Clipboard कैसे Use करते है?

Windows 10 में Clipboard कैसे Use करते है?

ध्यान दें – दोस्तों Windows 10 में Clipboard कैसे Use करते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने Clipboard फंक्शन कैसे Use करते है इसका वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप इस वीडियो के माध्यम से Clipboard फंक्शन को अच्छे तरीके से Use करना आसानी से सीख जायेगें।

⇓ वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ⇓

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply