White Hat Seo क्या है और इसकी तकनीक क्या-क्या है ?

SEO के अंतर्गत White Hat SEO के बारे में तो सुना ही होगा तो आपने कभी भी White Hat SEO के बारे में जानने की कोशिश की है इंटरनेट पर SEO के अंतर्गत White Hat Seo क्या है और इसकी तकनीक क्या-क्या है और वेबसाइट और ब्लॉग के लिए White Hat SEO कितना जरुरी है और अभी वर्तमान में White Hat SEO को कौनसी-कौनसी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है ?


White Hat SEO क्या है ?

White Hat SEO इंटरनेट पर एक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा SEO माना गया है आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक करना चाह रहे है तो आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए के केवल White Hat SEO पर ध्यान दें क्योंकि जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए White Hat SEO करते है तो हम गूगल के सभी नियमों का

पालन करते है जो गूगल ने लगाये है White Hat SEO करने से गूगल आपका ब्लॉग या वेबसाइट को अपने पेज के पहले पायदान पर ला देता है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर काफी ट्रैफिक आता है और वेबसाइट या ब्लॉग की पेज रैंक अधिक हो जाती है और आपका ब्लॉग या वेबसाइट एक क्वालिटी को प्रदर्शित करता है जो आपके ब्लॉग और वेबसाइट की लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, 

            वेबसाइट या ब्लॉग को White Hat SEO के माध्यम से गूगल के पहले पेज पर लाने के लिए काफी समय तो लगता है लेकिन जब White Hat SEO के माध्यम से ही वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर आया है तो यह एक अच्छी बात है क्योंकि White Hat SEO के माध्यम से आना वाली वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक काफी देर तक रुकता है जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के क्वालिटी को प्रदर्शित करता है.

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए White Hat SEO क्यों जरुरी है ?

बहुत से लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर लाने के लिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Black Hat SEO या Grey Hat SEO करते है जिसके कारण उनकी ब्लॉग या वेबसाइट बहुत जल्दी कुछ समय के लिए गूगल के पहले पेज पर तो रैंक कर जाता है लेकिन बाद में उनके ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल ब्लैकलिस्ट में डाल देता है और यदि आपकी

वेबसाइट या ब्लॉग एक बार ब्लैकलिस्ट में गूगल के माध्यम से डल गई तो आप समझो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कभी भी गूगल पर कभी नहीं दिखाई देगा जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ठीक नहीं है यदि आप गूगल के नियमों का पालन ना करते हुये वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में रैंक करा रहे तो यह रैंक तो हो जायेगी बाद में गूगल आपकी ब्लॉग या वेबसाइट को ट्रेस करके आपके ब्लॉग या वेबसाइट को बेन कर देगा, 

               क्योंकि आज कल गूगल के ऐसे -ऐसे सॉफ्टवेयर है जो इस बात पर नजर रखते है की कौनसी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के नियमों की अधिन कार्य कर रहे है और कौनसे ब्लॉग या वेबसाइट गूगल के अधिन कार्य नहीं कर रहे है और यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का White Hat SEO कर रहे है तो आप समझो की आप गूगल के नियमों का पालन कर रहे है White Hat SEO के माध्यम से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज भले ही देर में आती है लेकिन आती है तो वो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी को प्रदर्शित करता है। 

ध्यान दें – में आपको सुझाव देता हू की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल पर पहले पेज रैंक करने के लिए आप  White Hat SEO का ही उपयोग करें।

White Hat SEO की तकनीक –

  • Domain Trust
  • Link Popularity
  • On-Page optimization
  • Off-Page Optimization
  • Directory submission
  • Social Bookmarking
  • Follow Google Algorithm
  • Website / Blog Related Content
  • Post Related Image
  • Website / Blog Related Backline
  • Good Quality Content
  • User-Friendly Website / Blog

ध्यान दें – ऊपर दी गई White Hat SEO की सभी तकनीकों को बारे में हम एक-एक करके आगे बात करेगें।

Seo On Page Optimization क्या है
Seo off Page Optimization क्या है
Google Algorithm
Spread the love

Leave a Comment