Website Blog की PDF फाइल कैसे बनाये क्या है | What is how to create PDF file of Website Blog In Hindi

दोस्तों जब हम इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करते है उसका कंटेंट पढ़ते है तो हमें कोई-कोई जानकारी उस कंटेंट में काफी पसंद आ जाती है हम उस वेबसाइट या ब्लॉग के पेज की एक पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है उस पीडीऍफ़ फाइल को शेयर करना चाहते उसका प्रिंट निकालना चाहते है लेकिन हमें ऐसा करना नहीं आता है तो हम आपको बतायेगें की Website Blog की PDF फाइल कैसे बनाये क्या है तरीका Site की PDF बनाने का तो फिर आइये जानते है?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में वो वेबसाइट या ब्लॉग का पेज ओपन करे जिसकी आपको पीडीऍफ़ फाइल बनानी है

Step 2 –  वेबसाइट ब्लॉग ओपन होने के बाद आपको अपने कंप्यूटर लैपटॉप के कीबोर्ड की CTRL +P कीय दबाना है CTRL +P कीय दबाते है आपके सामने किसी भी ब्राउज़र का प्रिंट कमांड डायलॉग बॉक्स आ जायेगा

Step 3 –  प्रिंट डायलॉग बॉक्स में आपको Destination Page के ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक करना है जैसे ही आप लिस्ट पर क्लिक करेगें तो आपके सामने Save as PDF ऑप्शन आएगा आपको Save as PDF को सेलेक्ट करना है 

Step 4 –  Save as PDF ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद नीचे Save फंक्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है आप जैसे ही Save फंक्शन पर क्लिक करेगें आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी यह पीडीऍफ़ फाइल कंप्यूटर या लैपटॉप के डाउनलोड वाले फोल्डर में मिलेगा जिसे आप आसानी से ओपन कर सकते है अगर पीडीऍफ़ फाइल मेल या व्हाट्सप्प पर शेयर करना है तो आप वो भी कर सकते है आसानी से। 

Website Blog की PDF फाइल बनाने से सम्बंधित एक वीडियो भी हमने तैयार कर दिया है आप इस वीडियो को देखकर भी पीडीऍफ़ फाइल बनाने से सम्बंधित हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment