Website/Blog का Screenshot कैसे ले एक वेबसाइट के द्वारा ?

दोस्तों क्या होता है कि जब हम इंटरनेट पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग देख रहे होते है तो दोस्तों हमें इंटरनेट पर किसी-किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐसी-ऐसी इनफार्मेशन मिल जाती है जिसे हम कलेक्ट करना चाहते हम चाहते कि उस इनफार्मेशन किसी के साथ Share भी कर सके

तो हमने इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की इनफार्मेशन का आसानी से Screenshot ले सके उस वेबसाइट का नाम है screenshot.guru इस वेबसाइट के माध्यम इंटरनेट किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के पेज का Screenshot ले सकते।

आइये इस वेबसाइट का उपयोग कैसे करते है?

Step 1- सबसे पहले आप उस वेबसाइट या ब्लॉग पेज को खोलिये जिस वेबसाइट या ब्लॉग पेज का आपको Screenshot लेना है।

Step 2- वेबसाइट या ब्लॉग पेज खुलने के बाद आप वेबसाइट या ब्लॉग पेज के यूआरएल  को कॉपी करे और फिर screenshot.guru पर जाये।

Step 3- screenshot.guru पर ही आपको सामने एक फंक्शन मिलेगा जिसके अंदर आप अपने कॉपी किये यूआरएल को पेस्ट कर दे और पेस्ट करने के बाद नीचे दिये Screen  Capture Function पर क्लिक करे।

Website/Blog का Screenshot कैसे ले

Step  4- Screen Capture Function पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट या ब्लॉग पेज Screenshot आ जायेगा अब इसे आप देख सकते है और माउस का राइट बटन क्लिक करने पर Savs as फंक्शन Activate हो जायेगा आप इसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Save भी कर सकते है

Spread the love

Leave a Comment