WEBSITE/BLOG में AMP क्या है ? [Google AMP In Hindi]

WEBSITE/BLOG में AMP क्या है?

दोस्तों आज के समय इंटरनेट का उपयोग किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप या फिर टेबलेट की वजाये मोबाइल डिवाइस से काफी अधिक किया जा रहा है तो वेबसाइट ब्लॉग को मोबाइल डिवाइस पर और भी Userfriendly दिखाने के लिए गूगल में AMP (ACCELERATED  MOBILE PAGES ) बनाया वेबसाइट ब्लॉग में AMP टेक्निक यूज़ करने से वेबसाइट ब्लॉग की स्पीड और लेआउट बिल्कुल यूजर फ्रेंडली बन जाता है और विजिटर को वेबसाइट या ब्लॉग विजिट करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है.

WEBSITE/BLOG में AMP क्या है ?

 

WEBSITE/BLOG में AMP कैसे जोड़े –

दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग WORDPRESS CMS टूल तो हम आपको कुछ ऐसे PLUGIN बता रहे है जिनका उपयोग करके आप अपनी WEBSITE/BLOG में AMP को बड़ी आसानी से जोड़ सकते हो और अपनी WEBSITE/BLOG को बिल्कुल मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हो –

BEST AMP PLUGIN

बस आपको ऊपर दिये गये किसी भी PLUGIN को अपनी WORD PRESS वेबसाइट या ब्लॉग में जोड़ना है और फिर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग AMP में कन्वर्ट हो जायेगी इसके बाद आपको एक या दो दिन के बाद गूगल के सर्च इंजन रैंकिंग में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के टाइटल या टैग में एक AMP का चिन्ह भी दिखाई देने लगेगा।

WEBSITE/BLOG में AMP जोड़ने के फायदे क्या-क्या है?

Speed – WEBSITE/BLOG में AMP का उपयोग करने से WEBSITE/BLOG को एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि WEBSITE/BLOG की स्पीड AUTOMATICALLY काफी अधिक हो जाती है जिससे WEBSITE/BLOG इंटरनेट पर आसानी से खुल जाता AMP की वजह से WEBSITE/BLOG खुलने में लोडिंग समय बहुत कम लेती है हम कह सकते है इंटरनेट की कितनी भी कम स्पीड क्यों ना हो हम AMP की वजह से उस WEBSITE/BLOG को उपयोग कर सकते ही.

LAYOUT– WEBSITE/BLOG में AMP का उपयोग करने से WEBSITE/BLOG का पूरा स्क्रीन LAYOUT बिल्कुल मोबाइल फ्रेंडली हो जाता है इसकी वजह से WEBSITE/BLOG मोबाइल डिवाइस स्क्रीन पर काफी अच्छा दिखता है और उसके अंदर किसी भी कंटेंट को आसानी से देख सकते है और पढ़ भी सकते ही.

New SEO TECHNIQUE – WEBSITE/BLOG में AMP का उपयोग करना एक SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) की एक न्यू TECHNIQUE का उपयोग करना है क्योंकि AMP SEO की एक New SEO TECHNIQUE है कर इसकी वजह से वेबसाइट का आटोमेटिक ट्रैफिक और Revenue काफी बढ़ जाता है 

Visitor – यदि आप अपने यूजर के लिए WEBSITE/BLOG को और भी यूजर फ्रेंक्ली बनाना चाह रहे है तो आप अपनी WEBSITE/BLOG AMP इम्प्लीमेंट जरूर करे इससे यह फायदा होगा की आपकी WEBSITE/BLOG पर आने वाले यूजर WEBSITE/BLOG में दिखने वाले कंटेंट काफी अच्छा और आसानी से दिख जायेगा और साथ ही साथ WEBSITE/BLOG का यूजर EXPERIENCE काफी अच्छा रहेगा वेबसाइट ब्लॉग का कोई भी कंटेंट हाईड नहीं होगा ।

WEBSITE/BLOG में AMP जोड़ने के नुकसान क्या-क्या है?

कम कमाई – WEBSITE/BLOG में जब AMP इम्प्लीमेंट किया जाता है तो उस WEBSITE/BLOG की कमाई पर ख़ासा असर देखने को मिलता है क्योंकि जब WEBSITE/BLOG AMP इम्प्लीमेंट होता है तो उस WEBSITE/BLOG में आने वाले विज्ञापन काफी देर में किसी भी WEBSITE/BLOG के यूजर के सामने लोड हो पाते है

 जब यूजर के सामने WEBSITE/BLOG पर काफी देर बाद विज्ञापन आते है तब तक वो यूजर उस WEBSITE/BLOG से चला जाता है या फिर अन्य चीजें देखने लगता है जिसकी वजह से WEBSITE/BLOG से होने वाली कमाई काफी कम हो जाती है।

RANKING EFFECT – WEBSITE/BLOG में AMP जोड़ने पर गूगल इसको रैंकिंग के इफ़ेक्ट में नहीं लेता है यदि WEBSITE/BLOG में AMP जुड़ा है तो गूगल इसे अन्य WEBSITE/BLOG से ऊपर नहीं लता है

कहने का मतलब यह है कि WEBSITE/BLOG में AMP जोडों या नहीं जोड़े इसके लिए गूगल अपनी रैंकिंग में  WEBSITE/BLOG के लिए कोई बदलाब नहीं लाता है –

CODING KNOWLEDGE -यदि WEBSITE/BLOG का WORDPRESS टूल से नहीं बना हुआ है तो उस WEBSITE/BLOG के मालिक को अपनी WEBSITE/BLOG में AMP इम्प्लीमेंट करने के लिए WEBSITE/BLOG LANGUAGE CODING KNOWLEDGE अनिवार्य रूप से होनी चाहिये WEB LANGUAGE जैसे – CSS (CASCADING STYLE SHEET) JAVA SCRIPT, HTML .

WEBSITE/BLOG में AMP इम्प्लीमेंट करे की नहीँ ?

दोस्तों आपके मन में काफी बार यह सवाल आता होगा कि WEBSITE/BLOG WEBSITE/BLOG AMP इम्प्लीमेंट करे कि नहीं।

तो इसका जबाब यह है कि यदि आप इंटरनेट पर मोबाइल डिवाइस से आने वाले यूजर के साथ एक अच्छा यूजर फ्रेंडली EXPERIENCE बनाना चाहते है और अपनी WEBSITE/BLOG की स्पीड को और भी बेहतर बनाना चाहते हो तो WEBSITE/BLOG AMP इम्प्लीमेंट जरूर करे। 

Spread the love

Leave a Comment