Paypal एक ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की कंपनी जो अमेरिका देश की है
Paypal कंपनी की सर्विस लगभग दुनियांभर में है इसके यूजर लाखों की तादाद में है
इंटरनेट पर Paypal कंपनी का ऑफिशियली एप्प और वेबसाइट है
जिनके द्वारा दुनियाभर से पैसा भेजा जा सकता और प्राप्त भी किया जा सकता है
Paypal कंपनी की स्थापना दिसंबर 1998 में Calefornia अमेरिका में हुई
Paypal को Ken Howery, Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek ने बनाया
Paypal पर यूजर तीन तरह के अकाउंट बना सकता है पहला Persional Account, दूसरा Business Account और तीसरा Paypal Pro
Paypal पर कोई भी यूजर इंडिविजुअल या बिज़नेस दोनों तरह के अकाउंट बनाकर यूज़ कर सकता है
Paypal से मिलने वाले फायदे जो यूजर को मिलते है जैसे - ऑनलाइन शॉपिंग, कहीं पर भी पैसा भेजना-प्राप्त करना,
अकाउंट बनाना आसान, Paypal का यूज़ करना काफी सरल, अच्छे-अच्छे ऑफर मिलना
Paypal यूज़ करने पर होने वाले नुकसान जैसे - Paypal की किसी पॉलिसी का उल्लंघन करने पर अकाउंट फ्रीज होना, ज्यादा ट्रांसक्शन और करेंसी कन्वर्शन फीस,