कुछ स्टूडेनेट कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब ऑफिस के अंदर करना चाहते है
लेकिन उनको पता नहीं होता है की एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ऑफिस में क्या-क्या काम करना पड़ता है
वो यह जानना चाहते है की हमें क्या-क्या कंप्यूटर के अंदर काम और सॉफ्टवेयर सीखना है
जिससे हम ऑफिस में जॉब कर सके तो आइये जानते है इसके बारे
ऑफिस में ईमेल चेक करना आना चाहिए है और ईमेल भेजना आना चाहिए
ऑफिस में लेटर एप्लीकेशन बनाना आना चाहिए।
ऑफिस में डाटा एंट्री और थोड़ा-बहुत अकाउंटेंट का काम करना आना चाहिए
ऑफिस में पॉवरपॉइंट चलाना आना चाहिए और पीपीटी बनाना भी आना चाहिए
ऑफिस में पोस्टर बैनर बनाना आना चाहिए
पोस्टर बनने बनाने के लिए फोटोशॉप या करेल ड्रा सॉफ्टवेयर आना चाहिए इसके Alternative सॉफ्टवेयर भी चलेगें
ऑफिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म मैनेज करना भी आना चाहिए