किसी ना किसी चीज को बनाने के पीछे कई कारण और परिस्थति होती है

जैसे की 2008 में ग्लोबली इकॉनमिक प्रॉब्लम

8 November 2016 भारत देश में में 500 और 1000 रुपये के नॉट अचानक से अमान्य होना

बैंक से सम्बंधित काफी प्रॉब्लम तो इसी चीज को ध्यान में रखकर बिटकॉइन का निर्माण हुआ

बिटकॉइन क्रिप्टोकोर्रेंसी को Satoshi Nakamoto ने बनाया और इसे जनवरी 3, 2009 को इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया

जब बिटकॉइन मार्किट में आया था तो इसका मूल्य काफी कम था जैसे की हम एक पार्ले जी का विस्कॉट खरीदकर खा सकते है

बिटकॉइन पर किसी भी देश की गवर्नमेन्ट अथॉरिटी का हस्क्षेप नहीं था और ना ही कोई कानून बना था

इसलिए इंटरनेट यूजर इस तरह की करेंसी पर ज्यादा ट्रस्ट नहीं करते थे

जिस तरह रूपये करेंसी को भारत सरकार नियंत्रण करती है , डॉलर करेंसी का अमेरिका सरकार नियंत्रण करती है,

रूबल करेंसी को रूस देश की सरकार नियंत्रण करती है

लेकिन बिटकॉइन को दुनियां का कोई भी देश नियंत्रण नहीं करता है