दोस्तों आपको हमेशा डॉक्यूमेंट बनाने से पहले कुछ सेटिंग कर लेना चाहिए

जब आप डॉक्यूमेंट बनाने से पहले यह सेटिंग कर लेगें तो बाद में आपको डॉक्यूमेंट को डिस्टर्ब करने की जरुरत नहीं है

इससे आपका डॉक्यूमेंट बनाने में काफी समय बचेगा वो कौनसी-कौनसी सेटिंग है आइये जानते है

सबसे पहले कंप्यूटर के अंदर डॉक्यूमेंट फाइल को SAVE करे किसी भी नाम से.

किस पेज साइज करना है उसकी सेटिंग करे जैसे A4, A5, LETTER, LEGAL.

पेज का मार्जिन सेट करे जैसे लेफ्ट,राइट,ऊपर, नीचे का मार्जिन कितना होना चाहिए.

किसी पेज आकर में आपको टाइप करना है जैसे LANDSCAPE या PORTRAIT में वो सेट करे.

किस फॉण्ट फॉर्मेट में टाइप करना है वो सेट करे

फॉण्ट का साइज कितना हो वो साइज सेट करे.

Thank You..

basiccomputerhindi.com