कंप्यूटर का पहला प्रोग्रामर एक महिला थी जिनका नाम ऐडा लवलेस था और इनको ही कंप्यूटर मदर का दर्जा दिया गया था.
कंप्यूटर का पहला डॉग्लस एंगलबेर्ट ने बनाया था जो लकड़ी का बना हुआ था .
पहला कीबोर्ड क्रिस्टोफर लाथम शॉल्स ने बनाया था जिसे टाइपराइटर के नाम से जानते थे.
पहला ऑपरेटिंग सिस्टम केन थॉम्पसन ने बनाया था.
वॉर्डल वाइड वेब ब्राउज़र कंप्यूटर में चलने वाला पहला ब्राउज़र है जिसे टाइम बेर्नेर्से-ली ने बनाया जो लंदन के रहने वाले है.
पहला ऑपरेटिंग सिस्टम केन थॉम्पसन ने बनाया था.
पहली पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर Vacuum Tube. दूसरी पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर ट्रांजिस्टर. तीसरी पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर इंटीग्रेटेड सर्किट. चौथी पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर माइक्रोप्रोसेसर था. पांचवी पीढ़ी में कंप्यूटर के अंदर आर्टिफीसियल इंटेंलिगेंस पाई गई.