हाँ यह सही है की बिटकॉइन में पैसा लगाना काफी बड़ा रिस्क

क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है जिसपर ना तो कोई कानून है और ना ही इसका किसी भी देश का नियंत्रण

जब हम गोल्ड में पैसा लगाकर गोल्ड को खरीदते है उसे अपने घर में रख सकते है , गिरवी रख सकते है, बैंक में रख सकते है, लोन ले सकते है

लेकिन बिटकॉइन में ऐसा नहीं है

बिटकॉइन को आप स्पर्श नहीं कर सकते है किसी के पास गिरवी नहीं रख सकते है घर नहीं ला सकते है लोन नहीं ले सकते है

इसे केवल देखा जा सकता है किसी भी डिवाइस की डिस्प्ले पर

कुछ कंपनी है जो बिटकॉइन को अल्टरनेटिव करेंसी मानती है

जिसमें आप बिटकॉइन से प्रोडक्ट या सर्विस खरीद सकते है बिटकॉइन पूरी दुनियां में मान्य  है

लेकिन कुछ ऐसी भी कंट्री है जो अभी भी बिटकॉइन को करेंसी की मान्यता नहीं देती है.

Thank You..

basiccomputerhindi.com