Fill in some text
बिटकॉइन के फायदे?
बिटकॉइन के मामले में किसी भी देश की सरकार हस्तक्षेप नहीं होता है आपके पास कितने बिटकॉइन है यह केवल आपको पता होता है.
बहुत सी कंपनियों ने बिटकॉइन को मान्यता दे दी है आप इन कंपनियों से बिटकॉइन के द्वारा सर्विस, प्रोडक्ट खरीद सकते है.
बिटकॉइन में लेनदेन में हेराफेरी नहीं की जा सकती है क्योंकि इसकी लेनदेन कंप्यूटर ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा होती
बिटकॉइन का मूल्य कभी-कभी एक दिन में सो गुना बढ़ जाता है जिसे आप बेचकर काफी रूपये कमा सकते है.
अगर आपको अपने देश से किसी देश में पैसा भेजना है तो बिटकॉइन में भेज सकते है
बिटकॉइन को लम्बे समय तक होल्ड करके बिटकॉइन के Price बढ़ने पर उनको बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
बिटकॉइन खरीदने के लिए ज्यादा पैसा होने की जरुरत नहीं मात्र 100 रुपये में बिटकॉइन खरीद सकते है.
bitcoin inves.
बिटकॉइन दुनियां की सबसे पहली और सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकोर्रेंसी है बड़े-बड़े इन्वेस्टरों ने इस पर इन्वेस्ट किया है जैसे-एलोन मुस्क, Barry Silbert.
बिटकॉइन हमेशा वॉलेट में स्टोर रहता है जिसका गिरना, चोरी होना, टूटना इन सभी से दूर है.