जब हम किसी चीज में पैसा लगाकर इन्वेस्ट
तो हमारा एक ही उद्देश्य होता है केवल अपने इन्वेस्ट से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमाना
ठीक वैसा ही बिटकॉइन के साथ है जब हम बिटकॉइन खरीदते है तो हम बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे है
क्योंकि 1 बिटकॉइन की कीमत लाखों में होती है
और इसका Price समय-समय पर कम-ज्यादा होता रहता है
बिटकॉइन में इन्वेस्टर को प्रॉफिट भी हो सकता है और हानि भी हो सकती है
बिटकॉइन का Price बड़ी-बड़ी कंपनियों पर भी निर्भर करता है
अगर बड़ी-बड़ी कंपनी बिटकॉइन को अपने प्रोडक्ट या सर्विस में मान्य कर देती है तो एक दम से बिटकॉइन का मूल्य बढ़ जायेगा
और वहीं किसी बड़ी कंपनी ने बिटकॉइन को लेने से मना कर दिया तो एक दम से बिटकॉइन का मूल्य गिर जायेगा
हम कह सकते है बिटकॉइन का Price हमेशा डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है
बिटकॉइन में मात्र 100 रुपये से भी इन्वेस्ट किया जा सकता है