क्या आपने कभी सोचा था की क्रिप्टोकोर्रेंसी का यूज़ अब चुनावों में भी किया जा सकता है
अगर आपने यह सोचा तो यह सत्य हो चुका है
अब क्रिप्टोकोर्रेंसी का उपयोग चुनावों में भी किया जा जायेगा
ऐसा माना जा रहा है अमेरिका वो पहला देश होगा जो अपने चुनावों में क्रिप्टोकोर्रेंसी का यूज़ करेगा
अमेरिका के कैलिफोर्निया में जल्द है चुनाव होने वाले है
चनावों में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट अपने चुनाव प्रचार के लिए डोनेशन के रूप में क्रिप्टोकोर्रेंसी ले सकते है
इसके अंदर सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी को मान्यता नहीं दी है केवल बिटकॉइन ही डोनेशन के रूप में ले सकते है
रूल्स में कहा गया है डोनेशन में बिटकॉइन लेने बाद तुरंत उसे डॉलर में कन्वर्ट करना है
फ़ूड, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन सर्विस के साथ-साथ अब आपको क्रिप्टोकोर्रेंसी का यूज़ इलेक्शन में भी देखने को मिलेगा
ऐसा माना जा रहा है अब लीगल सम्मान क्रिप्टोकोर्रेंसी को मिलने लगा है