दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर अपनी साइट की पोस्ट में Web Stories इन्सर्ट करना चाहते है लेकिन उनको साइट के अंदर Web Stories इन्सर्ट कराने का फंक्शन नहीं मिलता है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Web Stories इन्सर्ट कैसे करे WordPress Post में क्या है तरीका साइट की पोस्ट में Web Stories इन्सर्ट कराने का तो आइये फिर जानते है
दोस्तों अगर आप अपनी साइट की पोस्ट पर वेब स्टोरी इन्सर्ट करायेगें तो शायद आपकी वेब स्टोरी पर पोस्ट से भी ट्रैफिक आ सकता है क्योंकि जब गूगल पर पोस्ट वायरल होती है तो और भी विजिटर आपकी पोस्ट पर ज्यादा तादाद में आते है तो उस पोस्ट में आपकी वेब स्टोरी भी दिखाई देती है तो विजिटर पोस्ट के साथ-साथ वेब स्टोरी पर भी क्लिक करता है इससे आपकी वेब स्टोरी पर थोड़ा-बहुत ट्रैफिक भी बढ़ता है
- पोस्ट में वेब स्टोरी इन्सर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस साइट में उस पोस्ट या पेज को ओपन करे जिस पोस्ट या पेज में वेब स्टोरी इन्सर्ट कराना है.
- पोस्ट या पेज ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Web Stories Widget दिखाई देगा अगर नहीं मिले तो आप सर्च में टाइप करके देख सकते है.
- Web Stories Widget मिलने के बाद आपको पोस्ट या पोस्ट का एरिया सेलेक्ट करना है जहां आपको Web Stories इन्सर्ट कराना है एरिया सेलेक्ट करने के बाद आपको माउस का लेफ्ट बटन दबाकर पेज या पोस्ट में Web Stories Widget इन्सर्ट कराना है.
- Web Stories Widget इन्सर्ट कराने के बाद आपको वो स्टोरी सेलेक्ट करे जिसे आप पेज या पोस्ट में डालना चाहते है तो इस तरह पोस्ट या पेज में वेब स्टोरी डालते है.
दोस्तों Web Stories इन्सर्ट कैसे करे WordPress Post में इसका हमने आपके लिए एक पूरा वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प भी ले सकते है.