Web Hosting और Doman Name कहाँ से खरीदे कौनसी कंपनी अच्छी है ?

इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए आपको Web Hosting और Doman Name की आवश्यकता पड़ती है तो आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए एक अच्छी प्रोवाइडर कंपनी को खोज रहे है जिससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Web Hosting और Doman Name खरीद सकते है,

तो मेरा सुझाव है की आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Web Hosting और Doman Name को Goddady कंपनी से ही ख़रीदे बहुत से  एक्सपर्ट का मानना होता है कि हमेशा Doman Name Goddady से ही ख़रीदे और Web Hosting Hostgator  से,

लेकिन कुछ यूजर नये होते है यदि वो Doman Name किसी और कंपनी से खरदते है और Web Hosting किसी और कंपनी से खरीदते है तो उनको इसमें काफी दिक्कत आती है क्योंकि वेबसाइट या ब्लॉग में कुछ Error आने के बाद Support टीम को उस कस्टमर की हेल्प ज्यादा नहीं कर पाती है क्योंकि जिस कंपनी से Web Hosting खरीदी है

उसकी Support टीम आपको केवल Web Hosting से सम्बंधित Error ठीक कर पायेगी और आपने जिस कंपनी से Doman Name ख़रीदा है तो वो Support टीम आपको Doman Name सम्बंधित Error ठीक कर पायेगी इन बीच यदि आपकी पूरी वेबसाइट या ब्लॉग काफी बड़ी Error आ जाती है तो कंपनी की Support टीम आपकी पूरी तरह से हेल्प नहीं कर पायेगी,

क्योंकि वो आपको थर्ड पार्टी की सेटिंग के अंदर नहीं जा सकती है लेकिन यदि Web Hosting और Doman Name एक ही कंपनी की होती है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की बड़ी से बड़ी Error कंपनी की Support टीम ही ठीक करके देती है.

Web Hosting और Doman Name कहाँ से खरीदे Goddady से ही क्यों ख़रीदे ?

दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Web Hosting और Doman Name Goddady कंपनी से इसलिए ख़रीदे क्योंकि Goddady की Support टीम काफी अच्छी है जब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में किसी कारण कोई Error आ जाती है तो Goddady कंपनी की Support टीम आपकी बड़ी-से बड़ी Error को ठीक करती है

दोस्तों में आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Web Hosting और Doman Name Goddady कंपनी से ख़रीदे का सुझाव इसलिए दे रहा हु क्योंकि मेरे सभी ब्लॉग के Web Hosting और Doman Name Goddady कंपनी की है में जब ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नया था और मेने अपनी पहला ब्लॉग बनाया तो मुझे काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था.

मेरे ब्लॉग पर काफी Error आती थी तो इस Error Goddady कंपनी की Support टीम में काफी हेल्प करती थी इसलिए यदि आप वेबसाइट Developer नहीं हो और आपको वेबसाइट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए Web Hosting और Doman Name Goddady कंपनी से ही ख़रीदे।

Spread the love

Leave a Comment