- वौइस् रिकॉर्डिंग वेब स्टोरीज में करने के लिए पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड वर्डप्रेस के फंक्शन और टूल मिलेंगे इन्हीं फंक्शन और टूल में आपको Stories ऑप्शन मिलेगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर Add New ऑप्शन पर क्लिक करे
- Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जिस पेज में वौइस् रिकॉर्डिंग करके ऐड करनी है उस पेज को आप सेलेक्ट करे
- पेज सेलेक्ट करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Search के नीचे Video आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
- Video आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपके लैपटॉप का वेब कैमरा आटोमेटिक ऑन हो जायेगा और आपकी लाइव वीडियो वेब स्टोरीज के पेज पर Show होने लगेगी
- आपको वेब स्टोरीज पेज पर कुछ फंक्शन दिखाई देंगे जहां आपको Video Icon फंक्शन दिखाई देगा आप Video Icon पर माउस से क्लिक करके डिसएबल करे वीडियो डिसएबल होने के बाद आपका वेब कैमरा बंद हो जायेगा और लाइव वीडियो Show नहीं होगी
- फिर आपको वेब स्टोरीज पेज के नीचे Record Audio ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे आप जैसे ही Record Audio ऑप्शन पर क्लिक करेगें वैसे ही आपकी ऑडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी
- आप जब तक बोलते रहेगें तब तक आपकी वौइस् रिकॉर्ड होती रहेगी वौइस् रिकॉर्डिंग के दौरान आपको वेब पेज पर दो ऑप्शन दिखाई देगें पहला Pause और दूसरा Stop अगर आपको वौइस् रिकॉर्डिंग कुछ समय के लिए रोकना है तो आप Pause ऑप्शन पर क्लिक करेगें
- अगर आपको वौइस् रिकॉर्डिंग बंद करना है तो आप Stop ऑप्शन पर क्लिक करेगें
- आप जब भी Stop ऑप्शन पर क्लिक करेगें वैसे ही आटोमेटिक आपकी रिकॉर्डिंग वौइस् वेब स्टोरीज पेज में इन्सर्ट हो जाएगी जिसे आप पब्लिश कर सकते है
- तो इस तरह हम वेब स्टोरीज में वौइस् रिकॉर्डिंग करते है.
दोस्तों वौइस् रिकॉर्डिंग वेब स्टोरीज में कैसे करे कहां मिलता है फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है इससे सम्बंधित और जानकारी के लिए.