Virtual Private Server Hosting क्या है यह Hosting कहां से ख़रीदे ?

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हो और आपका इंटरनेट पर कोई ब्लॉग है तो आपने Virtual Private Server Hosting का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी भी Virtual Private Server Hosting के बारे में जानने की कोशिश की है कि Virtual Private Server Hosting क्या है क्यों हमें इससे खरीदना चाहिये ?

Virtual Private Server Hosting

Virtual  Private  Server Hosting  Shared Hosting से काफी अलग है आप यदि अपनी वेबसाइट के लिए Virtual  Private  Server Hosting  का चयन करते हो तो आपको किसी के साथ सर्वर को Shared करने के की आवश्यकता नहीं है Virtual  Private  Server Hosting  में आपको कंपनी के माध्यम से केवल आपके लिए सर्वर उपलब्ध कराएगी और उसमे केवल आपकी ही वेबसाइट रन होती। वेबग क्या है वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है

Example  – आप जब होटल या अन्य किसी जगह किराये रूम लेते और उस होटल में आपको रहने के लिए सेपरेट रूम दिया जाता है और उस रूम में केवल आप ही रहते हो तो यह Virtual Private  Server Hosting  के अंतर्गत आता है.

इंटरनेट पर Virtual Private Server Hosting देने वाली कंपनी –

If u want to find the best Linux hosting, visit – 

 hostadvice.com/linux-hosting

Spread the love

Leave a Comment