- वीडियो वेब स्टोरीज में डालने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड के अंदर लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में Stories ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर आपके सामने Dashboard ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
- Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी स्टोरीज आ जायेगीं जो आपने लिखी है अब आप इन्हीं स्टोरीज में से कोई एक स्टोरीज में वीडियो इन्सर्ट कराना चाहते है तो आप उस सेलेक्ट करके ओपन करे या फिर आप Create New Story ऑप्शन पर क्लिक करे
- Create New Story ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप इसके अंदर वो वेब स्टोरीज के पेज को सेलेक्ट करे जिसके अंदर वीडियो इन्सर्ट कराना है
- पेज सेलेक्ट होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में कुछ फंक्शन और टूल दिखाई देगें वेब स्टोरीज के अंदर वीडियो जोड़ने के लिए
- अगर आपको वीडियो अपलोड करना है तो आपको लेफ्ट साइड में सर्च बार ऑप्शन के नीचे Upload का बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे उस पर क्लिक करते ही अपने सिस्टम से वीडियो सेलेक्ट करे सेलेक्ट करते ही आपकी वीडियो वेब स्टोरीज में ऐड हो जाएगी
- अगर आप रॉयल्टी फ्री बनी हुई वीडियो ऐड करना चाहते है तो आपको लेफ्ट साइड में Insert के नीचे Picture का आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है Picture आइकॉन पर क्लिक करने बाद आपको नीचे Video आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Video आइकॉन पर क्लिक करते है ही आपके सामने रॉयल्टी फ्री वीडियो आ जायेगीं आपको इसके + आइकॉन पर क्लिक करके इन्सर्ट कराना है आप वेब स्टोरीज के बैकग्राउंड पेज पर भी वीडियो ऐड कर सकते है.
वीडियो वेब स्टोरीज में कैसे डाले कहां मलता है फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित जानकारी की और हेल्प ले सकते है.