You are currently viewing Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Undo Redo Function Use कैसे करते ?

Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Undo Redo Function Use कैसे करते ?

Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Undo Redo Function Use कैसे करते ?

नमस्कार आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Undo Redo Function Use कैसे करते है क्या मोबाइल के अंदर पीपीटी बनाते समय अनडू रीडू फंक्शन का उपयोग करने का तरीका और यह फंक्शन हमको कहां मिलेगा।

दोस्तों जब मोबाइल यूजर पॉवरपॉइंट के अंदर पीपीटी बनाता है तो पीपीटी बनाते समय उसको मोबाइल  पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर में Undo Redo Function नहीं मिलते है जिसके चलते वो मोबाइल में पीपीटी के अंदर काम करते समय अपनी गलती को सुधार नहीं पाता है ,

दोस्तों लैपटॉप कंप्यूटर में आपको अनडू रीडू फंक्शन सॉफ्टवेयर के होम पेज पर ही मिल जाते है और आप शॉर्टकट कीय का उपयोग करके अनडू रीडू  फंक्शन यूज़ कर लेते है जब मोबाइल में अनडू रीडू करना हो तो बहुत से यूजर को पता नहीं होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम मोबाइल के अंदर पॉवरपॉइंट में अनडू रीडू फंक्शन बतायेगें ,

दोस्तों हम मोबाइल के अंदर पॉवरपॉइंट चलाने के लिए WPS Office App का उपयोग करते है जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में WPS Office App डाउनलोड करके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करेगें और इनस्टॉल करने के बाद इसके अंदर पीपीटी फाइल ओपन करगें तो आपको इसके अंदर लेफ्ट और राइट साइड दो एरो (← → ) मिलेगें आप यहां से अनडू और रीडू कर सके है लेफ्ट एरो के लिए अनडू और राइट एरो के लिए रीडू 

दोस्तों कैसे हम मोबाइल फ़ोन के अंदर अनडू और रीडू  फंक्शन उपयोग करे और इससे सम्बंधित जानकारी का हमने पहले से एक वीडियो तैयार किया है आप केवल नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में आप आसानी से पीपीटी के अंदर अनडू रीडू कर सकते है।

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यहां से डाउनलोड करे WPS Office App 

LInk – WPS Office 

एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यहां से डाउनलोड करे WPS Office App 

Link – apps.apple.com

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply