Contents
सबसे पहले बात करते है Trace Presidents Function के बारे में
जब आप MS Excel Sheet के अंदर डाटा टेबल में किसी भी वैल्यू पर Formula का उपयोग करते है और Formula का उपयोग करने के बाद जो रिजल्ट निकलता है उस रिजल्ट को किस-किस वैल्यू से निकाला गया है
यह जानने के लिए हम Trace Pracidents Function का उपयोग करते है ,यह फंक्शन यह बता देता है की आपकी वैल्यू डाटा टेबल के किन-किन अंक से होकर आई है जिससे आपको Formula Auditing करने में कोई परेशानी ना हो।
आप तो केवल साधारण सी बात जान लिजिये की जब आप MS Excel के अंदर डाटा टेबल के अंदर किसी भी पर्टिकुलर वैल्यू पर कोई फार्मूला का उपयोग करेगें तो इस फार्मूला में आप Trace Pracidents Function से यह जान सकते है की डाटा टेबल के अंदर इस फार्मूला में किस-किस अंक/Value को लिया गया है जिससे यह रिजल्ट निकला हुआ है।
अब बात करते है Trace Dependents Function के बारे में
जब आप Excel के डाटा टेबल के अंदर किन्हीं अंको से जो फार्मूला का रिजल्ट निकाला है अब उस फॉर्मूले का रिजल्ट आप किस-किस वैल्यू में उपयोग कर रहे है यह जानने के लिए हम MS Excel के डाटा टेबल के अंदर Trace Dependents Function का उपयोग करते है Trace Dependents Function का उपयोग करने पर हमें यह जानकारी हो जाती है
की हमने Excel के डाटा टेबल के अंदर जो फार्मूला लगाकर जो वैल्यू /रिजल्ट निकला है अब इस वैल्यू /रिजल्ट का उपयोग किन-किन अंक / Value में किया गया है आप तो केवल Excel Sheet डाटा टेबल में साधारण सी बात को ध्यान में रखें की Trace Dependents Function का उपयोग हम यह जानने के लिए करते है की हमारी जो वैल्यू रिजल्ट के रूप में निकली हुई है उस वैल्यू को डाटा टेबल पर किस-किस अंक / Value जोड़ा गया है।
ध्यान दें – यदि आप MS Excel के अंदर डाटा टेबल Trace Pracidents और Trace Dependents Function का उपयोग नहीं कर पर रहे है तो चिंता करने की कोई बात नहीं हमने आपके लिए Trace Pracidents और Trace Dependents Function से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप उसपर क्लिक करके Trace Pracidents और Trace Dependents Function का उपयोग करना सीख जायेगें