TRACE CHECKING और TRACE ERROR क्या है EXCEL में कैसे USE करे ?

जब आप एक्सेल शीट के अंदर किसी भी प्रकार का डाटा तैयार करते हो तो उस डाटा में आप बहुत से प्रकार के फार्मूला का उपयोग करते हो तो फार्मूला लगाते  समय किसी गलती के वजह से हमारी शीट में फार्मूला गलता लग जाता है या फिर कुछ गलत टाइप हो जाता है तो इस स्थति में एक्सेल शीट में कुछ Error आती है जिससे आपको डाटा तैयार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आप यह नहीं समझ पाते की किस सेल में क्या गलत टाइप हुआ और क्या टाइप नहीं किया गया जिससे शीट में Error आ रही है 

कहने के मतलब है की आप एक्सेल शीट के अंदर Error को नहीं पहचान पाते है तो इसी समस्या का समाधान करने के लिए EXCEL TRACE CHECKING, TRACE ERROR फंक्शन का उपयोग किया जाता है आप इस फंक्शन के माध्यम एक्सेल शीट की बड़ी से बड़ी डाटा टेबल में से किसी भी प्रकार की ERROR को कुछ ही समय में खोज सकते है और साथ ही साथ जान सकते है की शीट में किस वजह से ERROR आ रही है और उस ERROR खोजने के बाद ठीक कर सकते है.

यह थी TRACE CHECKING FUNCTION, TRACE ERROR FUNCTION की एक बेसिक जानकारी अब हम आपको एक वीडियो के माध्यम से TRACE CHECKING FUNCTION TRACE ERROR FUNCTION फंक्शन का उपयोग करना सिखायेगें की कैसे हम अपनी एक्सेल शीट के डाटा टेबल में से किसी भी प्रकार की ERROR को खोज सकते है और उसे कैसे ठीक कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment