Top 5+ Free Keyword Research Tool को जो आपके हमेशा काम आयेगें?

अगर आप एक यूटूबेर है या ब्लॉगर है तो आपको यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट के लिए Keyword Research Tool की जरुरत पड़ती रहती है लेकिन आपको अच्छे Keyword Research Tool नहीं मिल पाते है हाई सर्च वॉल्यूम कीवर्ड सर्च करने के लिए तो

हम आपको ऐसे Top 5+ Free Keyword Research Tool बतायेगें जिनका द्वारा आप अपने यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉप सर्च लेवल वाले कीवर्ड निकाल सकते है और अपने पोस्ट या वीडियो के टाइटल टैग्स में यूज़ कर सकते है तो आईजी जानते है –

Twitter Hashtag

Twitter Hashtag के द्वारा आप अपने यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पोस्ट के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड निकाल सकते है Twitter Hashtag कोई Keyword Research Tool तो नहीं है लेकिन यह Keyword Research Tool जैसा काम करता है यह एक टिप्स है Keyword Research करने की Twitter के अंदर जो भी ट्रेंडिंग Hashtag चलता है तो एक ट्रेंडिंग कीवर्ड होता है क्योंकि उस कीवर्ड पर काफी पोस्ट डाली गई है वो एक वायरल कीवर्ड है पब्लिक का उस कीवर्ड से रिलेटेड काफी एक्टिविटी की है।

ahrefs Free Keyword Generator Tool

ahrefs Free Keyword Generator Tool काफी अच्छा टूल है Keyword Research करने के लिए अगर आपको अच्छे Keyword Resarch टूल की आवश्यकता है तो आप इस टूल का उपयोग कर सकते है इस टूल में आप पर्टिकुलर कंट्री के हिसाब से Keyword Research कर सकते है

हाई सर्च वॉल्यूम वाले अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर रहे है तो आप यहां से पॉपुलर यूट्यूब वीडियो के लिए हाई सर्च वॉल्यूम वाले टैग और टाइटल निकाले अगर आप ब्लॉग पोस्ट डाल रहे है तो यहां से अच्छे टॉप लेवल के कीवर्ड निकाले ब्लॉग पोस्ट के टाइटल एंड टैग्स के लिए Free Keyword Research Tool में यह काफी अच्छा टूल है.

Answer The Public

यह भी काफी अच्छा टूल है कीवर्ड सर्च करने के लिए SEO एक्सपर्ट नेल पटेल ने भी इस टूल का सुझाव दिया है हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप इस टूल का फ्री में उपयोग कर सकते है और अपने कंटेंट के लिए हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड निकाल सकते है इस टूल का प्रीमियम Version भी उपलब्ध है जिसमें आपको और भी एक्स्ट्रा सुविधा दी जाएगी कीवर्ड रिसर्च से सम्बन्ध्ति।

Google Trends

यह गूगल का एक ऐसा टूल है जिसके अंदर गूगल पर सर्च टॉप कीवर्ड लिस्ट में आते है जिसे गूगल पर पिछले 1 घंटे में क्या-क्या सर्च हुआ है लोग किस बारे में सर्च कर रहे है तो आप इस चीज का आईडिया लगाकर इस हाई सर्च कीवर्ड को अपने वीडियो या ब्लॉग पोस्ट के टाइटल टैग्स में यूज़ कर सकते है

और अपने साइट या वीडियो पर आर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते है यह टूल गूगल की तरफ से पूरी तरह फ्री है आप इसके अंदर 24 घंटे, 1 दिन, 7 दिन के हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड को देख सकते है.

Keywordtool.io

Keywordtool.io भी अच्छा है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप इस टूल में गूगल, यूट्यूब, प्लेस्टोरे, जैसे प्लेटफार्म पर हाई सर्च कीवर्ड का पता लगा सकते है इस टूल पर जब आप कीवर्ड रिसर्च करेगें तो यह कीवर्ड रिसर्च में हाई सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड

तो दिखायेगें लेकिन कुछ कीवर्ड के सर्च वॉल्यूम की संख्या को हाईड कर देगा क्योंकि यह एक प्रीमियम टूल है लेकिन यूजर के लिए यह फ्री भी है बस आपको पूरा सर्च वॉल्यूम कीवर्ड के रिजल्ट नहीं दिखाई देगें फ्री Version में आपको इसके लिए प्रीमियम Version लेना होगा इस टूल का।

Top 5+ Free Keyword Research Tool से सम्बंधित हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है और टूल का उपयोग करना भी सीख सकते है इस वीडियो में हर स्टेप से सभी टूल को एक-एक करके समझाया है.

Spread the love

Leave a Comment