You are currently viewing Top 3 Internet Browser in The World – जाने पूरी जानकारी हिंदी में ?

Top 3 Internet Browser in The World – जाने पूरी जानकारी हिंदी में ?

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से Internet Browser उपलब्ध है हर Internet यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना मनपसंद Internet Browser उपयोग करता है लेकिन Internet Browser कुछ ऐसे Internet Browser है जिनका उपयोग बड़ी तादात में किया जाता है इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे Top 3 Internet Browser के बारे में बतायेगें जिनका उपयोग बढ़-चढ़कर किया जाता है

  • Google Chrome
  • Mozilla Firefox
  • Internet Explorer 

Google Chrome

दुनियां के Top 3 Internet Browser के अंतर्गत Google Chrome नंबर 1 Internet Browser है यह दुनियां का सबसे पोपुलर और सबसे ज्यादा अधिक उपयोग किया जाना वाला Internet Browser है आज देखा जाये तो दुनियां के 60% या 70 % कंप्यूटर/लैपटॉप में यह इन्टरनेट Browser इनस्टॉल रहता है और इसका उपयोग भी बड़ी तादाद में किया जाता है.

आज देखा जाये तो वर्तमान में इस Browser को इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते है क्योंकि इसका रिजल्ट काफी अच्छा है और देखा जाये तो इन्टरनेट पर इस Browser के Extension सॉफ्टवेर भी बड़ी तादात में उपलब्ध है जो की Google Chrome को एक एडवांस ब्राउज़र बनाने में हेल्प करते है और इस Browser का उपयोग करना काफी सरल है आज प्रत्येक कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल में यह ब्राउज़र by Default इनस्टॉल रहता है. Google Chrome का निर्माण Sergey Brin ने किया और इसे 2008 में इन्टरनेट पर उतार दिया.

Mozila firefox

दुनियां के Top 3 Internet Browser के अंतर्गत मोज़िला Firefox नंबर 2 का Internet Browser है. इस Browser का उपयोग दुनियां के तमाम Internet उपयोगकर्ता इस Internet Browser का उपयोग करते है यह भी Google Chrome जैसा प्रभावशाली इन्टरनेट ब्राउज़र है इसमें भी Google Chrome जैसे ही Extension सॉफ्टवेर बड़ी तादात में इन्टरनेट पर उपलब्ध है

जिनके माध्यम से आप मोसिला Firefox को और भी यूजर फ्रेंडली Internet Browser बना सकते हो मोज़िला Firefox का निर्माण एक अमेरिकी सॉफ्टवेर Engineering Blake Aaron Ross ने किया था और इस ब्राउज़र को 2002 को Internet पर उतार दिया गया था

वर्तमान समय में दुनियां के लगभग सभी कंप्यूटर/लैपटॉप में Internet यूजर Google Chrome के साथ-साथ मोज़िला Firefox भी अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में इनस्टॉल कर रहे है और यह Google Chrome के बाद एक सही और अच्छा Internet Browser विकल्प है. 

Internet Explorer

दुनियां के Top 3 Internet Browser के अंतर्गत Internet Explorer नंबर 3 पर आता है Internet Explorer को कंप्यूटर/लैपटॉप में अलग से इनस्टॉल करने की कोई जरुरत नहीं होती है क्योंकि जिस भी कंप्यूटर/लैपटॉप  में यदि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की विंडोज इनस्टॉल होती है तो उसमें Internet Explorer अनिवार्य रूप से अपने आप इनस्टॉल हो जाता है.

बाकी सभी Internet Browser को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में अलग से इनस्टॉल करना होता है लेकिन Internet Explorer को कभी-भी अलग से इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की विंडोज में पहले से ही इनस्टॉल होता है कहना का मतलब है की जिस कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है

तो उस कंप्यूटर में Internet Explorer Browser अनिवार्य रुप से इनस्टॉल होगा यह भी Internet का सबसे अच्छा और सबसे पुराना Internet Browser है जब Google Chrome और Mozilla Firefox जैसे इन्टरनेट Browser नहीं थे तो कंप्यूटर/लैपटॉप उपयोगकर्ता इंटरनेट उपयोग करने के लिए Internet Explorer का उपयोग किया करते थे 

Google Chrome और Mozilla Firefox जैसे फ़ास्ट इन्टरनेट ब्राउज़र आने से Internet Explorer का उपयोग अभी ज्यादा तो नहीं किया जा रहा है लेकिन यह भी नहीं कह सकते है कि कम भी किया जा रहा. Internet Explorer Internet Browser का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने किया था और इसे 1995 में Internet पर उतार दिया गया था यदि पुराने समय के फ़ास्ट Internet Browser के बात करें तो हमें Internet Explorer Browser को भूलना नहीं चाहिये. 

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply