Top 3 Advertisement Network – इन्टरनेट पर विज्ञापन कौन देता है

आज हम आपको इस पोस्ट में विज्ञापन सम्बन्धित कुछ जानकारी बतायेगें कि वेबसाइट और Apps में विज्ञापन कहा से आते है और विज्ञापन के प्रकार कितने होते है और साथ ही साथ विज्ञापन से रुपये कैसे कमा सकते है और यह भी बतायेगें की “Top 3 Advertisement Network” कौनसे-कौनसे है.

विज्ञापन क्या है ?

कोई Company अपनी Company के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए Text , Video, Picture के रूप में विज्ञापन देती है जिससे उस Company के प्रोडक्ट या सर्विस को लोग जानने लगते है और Company के प्रोडक्ट या सर्विस को इंटरनेट यूजर खरीदने लगते है और इस वजह से Company को काफी लाभ होता है और कंपनी का अच्छे स्तर पर Business ग्रो होता है अगर किसी कंपनी को आगे बढ़ाना तो उसको अपने कंपनी का विज्ञापन अनिवार्य रूप से करना ही होता है.

विज्ञापन दो प्रकार के होते है?

1 Online विज्ञापन

2 Offline विज्ञापन

Online विज्ञापन – वो होते है जो आपको Website, Blog, Apps या Social नेटवर्किंग Website पर दिखते है उन्हें ही Online विज्ञापन कहा जाता है ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए इंटरनेट पर काफी वेबसाइट मौजूद है इन्हीं वेबसाइट में से सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है गूगल एड्स आप गूगल एड्स पर अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस या किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का एड्स चलवा सकते है

और अपने प्रोडक्ट और सर्विस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है आप बहुत कम दाम में एड्स चला सकते है गूगल एड्स पर आपके द्वारा दिया गया गूगल एड्स पर एड्स यह वेबसाइट , ब्लॉग, App , पर दिखाई देगा इसे ही ऑनलाइन विज्ञापन कहते है

Offline विज्ञापन– ऑफलाइन विज्ञापन उसे कहते है जो आप किसी News Paper, Magazine , टीवी चैनल, को देते है इसकी कॉस्ट ऑनलाइन विज्ञान से ज्यादा मंहगी होती है इन पर एड्स चलाने के लिए आपको इनसे डायरेक्ट कांटेक्ट करना होगा। 

विज्ञापन इन्टरनेट पर कहाँ से आते है ?

विज्ञापन इन्टरनेट पर कहाँ से आते है ? यह आपके मन में सवाल जरुर होगा तो आप जानिये की इन्टरनेट पर विज्ञापन कोन देता है.

इन्टरनेट पर विज्ञापन Google या Other Advertisement देने वाली Website से आता है जब आप कोई Website, Apps या Social Networking Website उपयोग करते हो तो उस वेबसाइट का मालिक उस वेबसाइट से रुपये कमाने के लिए Advertisement वाली वेबसाइट से Contact करता है

और अपने वेबसाइट पर विज्ञापन लगाने के लिए Advertisement Website के मालिकों को Request भेजता है जिससे उसकी वेबसाइट पर विज्ञापन आने शुरू होने लगते है और वो उस वेबसाइट से विज्ञापन के माध्यम से कुछ रुपये कमाने लगते है.

वेबसाइट को विज्ञापन देने वाली बहुत सी Company है कुछ में आपको विज्ञापन देने वाली Company Video के माध्यम से बताने जा रहे है-

Top 3 Advertisement network

 

मन में आपके सवाल चल रहा होगा कि इन विज्ञापनों का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है?

इन विज्ञापनों का उपयोग बहुत जगह होता है जैसे – Blog, Website, Apps इन सभी पर विज्ञापन लगाकर विज्ञापन का उपयोग किया जाता है.

इसके लाभ क्या है?

विज्ञापन से लाभ बहुत अधिक है यदि आप घर बैठें कोई Online Business की सोच रहे हो या फिर करना चाहते हो तो विज्ञापन पर काम करना शुरू कर दो इसके लिए आपको अपने खुदकी Website या फिर Blog या फिर Apps का निर्माण करना होगा और फिर आपको किसी Advertisement वाली Company से Contact करके अपनी प्रोपर्टी पर विज्ञापन शुरू करवाने होंगे यदि आपकी प्रोपर्टी पर विज्ञापन शुरू हो गये तो समझो आपने Online रुपये कमाने शुरू कर दिये.

Spread the love

Leave a Comment