Text Edit Delete Color Pdf File में कैसे करे क्या है तरीका?

Text Edit Delete Color Pdf File में कैसे करे कुछ लोगो के इस तरह के सवाल होते है क्योंकि उनके पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिस पीडीऍफ़ फाइल के अंदर उनको लिखे टेक्स्ट को एडिट करना होता है, टेक्स्ट को डिलीट करना होता है, टेक्स्ट में कलर और बैकग्राउंड कलर डालना या बदलना होता है तो उनको यह सब कुछ नहीं आता है तो ऐसे यूजर को हमे बतायेगें कैसे आप पीडीऍफ़ फाइल में टेक्स्ट एडिट, टेक्स्ट डिलीट, टेक्स्ट में कलर डाल सकते है.

स्टेप – सबसे पहले आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल बनाये।

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल बनाने के लिए आपको इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करना है और गूगल में टाइप करना है smallpdf.com वेबसाइट smallpdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर एक टूल मिलेगा टूल का नाम है Pdf To Word.

स्टेप – आप Pdf To Word टूल के द्वारा पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल बनाये और पीडीऍफ़ फाइल की वर्ड फाइल बनने के बाद आपको इस पीडीऍफ़ की वर्ड फाइल को Ms Word एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में ओपन करना है.

स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल वर्ड में ओपन होने के बाद आपको वर्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के अंदर टेक्स्ट एडिट, टेक्स्ट डिलीट, टेक्स्ट में कलर डालने के फंक्शन फीचर मिल जायेगें आप वर्ड सॉफ्टवेयर से वो सभी चीजें एडिट करे जो आप पीडीऍफ़ फाइल में एडिट करना चाहते है.

Text Edit Delete Color Pdf File कैसे करे क्या है तरीका

स्टेप – वर्ड सॉफ्टवेयर में एडिट प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद अब आपको इस वर्ड फाइल की पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए smallpdf.com वेबसाइट ओपन करना है और इसके अंदर Word To PDF टूल ओपन करना है और इस टूल के द्वारा अपनी इस वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल बनाना है.

स्टेप – वर्ड की पीडीऍफ़ फाइल बनाने के बाद अब आपको इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद चेक करे आपने जो भी चेंज वर्ड फाइल में किये थे वो सब आपकी पीडीऍफ़ फाइल में हो चुके होगें तो इस तरह से आप Text Edit Delete Color Pdf File में कर सकते है वो भी फ्री में कोई भी आपको टूल खरीदने या पैसा देने की जरुरत नहीं है.

Text Edit Delete Color Pdf File कैसे करे क्या है तरीका इसका होने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा इस टूल की भी हेल्प से भी आप पीडीऍफ़ फाइल में एडिट करना सीख सकते है कोई भी कंटेंट।

Spread the love

Leave a Comment