Text Box Function क्या है Excel में Text Box कैसे Use करे ?

एक्सेल शीट में  Text Box के माध्यम से एक्सेल के अंदर डाटा से सम्बंधित कुछ भी नोट या जानकारी लिख सकते हो जब एक्सेल शीट का पूरा डाटा टाइप कर लेते हो और बाद में उस डाटा से सम्बंधित कुछ नोट या जानकारी का मेटर भारी मात्रा में  लिखना है

तो इस जानकारी को किसी भी सेल पर लिखोगे तो उस सेल का साइज मेटर ज्यादा होने के कारण काफी बड़ा हो जाता है जिससे सेल में टाइप डाटा काफी प्रभावित होता है जिससे डाटा टेबल पर टाइप डाटा इधर-उधर हो जाता तो ऐसी परिस्थति में हम एक्सेल शीट में Text Box Function का उपयोग करते है

जब हम Text Box Function का उपयोग करेगें और इसमें डाटा से सम्बंधित नोट या जानकारी लिखगें तो एक्सेल शीट के डाटा टेबल में टाइप डाटा बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा और ना ही सेल के साइज में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होगा आप इस Text Box को एक्सेल शीट के किसी भी एरिया में आसानी से रख सकते है और देखा जाये तो एक्सेल के अंदर यह काफी अच्छा और उपयोगी Function है.

“ध्यान दें – यदि आपको Excel  के अंदर Text Box Function क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है अब भी समझ नहीं आया तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने आपके लिए Text Box Function का एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Excel  के अंदर Text Box Function का उपयोग करना सीख सकते है।”

Spread the love

Leave a Comment