Contents
कुछ वर्डप्रेस यूजर को Tag WordPress Post Article डालने होते है लेकिन उनको सेटिंग नहीं मिल पाती है वर्डप्रेस पोस्ट आर्टिकल के अंदर टैग्स डालने की तो हम ऐसे वर्डप्रेस यूजर को बतायेगें की आपको Tag WordPress Post Article में कितने डाले और डाले और कैसे डिलीट करना है कैसे चेंज करना है कहा मिलती है सेटिंग आइये जानते है?
पोस्ट में कितने टैग्स डाले?
Tag WordPress Post में आप ज्यादा नहीं डाले आप पोस्ट में टैग्स 4 से लेकर 5 या 6 ही डाले अगर आप इससे ज्यादा डालेगें तो आपकी पोस्ट में ज्यादा टैग्स डालने के वजह से कीबोर्ड स्टफिंग हो जाएगी जो पोस्ट के अंदर स्पैम मानी जाएगी आप पोस्ट को स्पैम से बचाना चाहते है
और पोस्ट को रैंक कराना चाहते है तो आपको पोस्ट में टैग्स ज्यादा नहीं डालना है आप पोस्ट में लिमिटेड टैग्स ही डाले और ध्यान रखे आप जब भी पोस्ट में टैग्स डाले तो उन टैग्स का सर्च वॉल्यूम चेक कर ले आप टैग्स हाई सर्च वॉल्यूम वाले ही डाले पोस्ट में.
वर्डप्रेस पोस्ट में टैग्स कहां डालते है?
आप जब वर्डप्रेस में पोस्ट लिखेगें तो आपको पोस्ट के राइट साइड में टॉप पर Post ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे Post ऑप्शन करने के बाद आपके सामने Categories के नीचे Tags फंक्शन मिल जायेगा
आप इसके अंदर टैग्स डाले कॉमा (,) लगाकर तो यह है सेटिंग वर्डप्रेस पोस्ट के अंदर टैग्स डालने की.
टैग्स डिलीट कैसे करे?
पोस्ट के टैग्स डिलीट करने के लिए आपको पोस्ट के Tags सेटिंग में जाना होगा जो आपको पोस्ट के लेफ्ट साइड के टॉप ऑप्शन के Post के अंदर मिल जाएगी आप Post पर क्लिक करे और फिर माउस से बटन को स्क्रोल करे फिर आपके सामने सबसे नीचे Tags दिखाई देगें
आप आपको हर Tags पर (X) Cross का चिन्ह मिलेगा आप उस पर क्लिक करके पोस्ट के टैग्स डिलीट कर सकते है और फिर आपको पोस्ट को अपडेट करना होगा तभी टैग्स डिलीट होगें पोस्ट के।
टैग्स चेंज कैसे करे?
आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लेफ्ट साइड में Posts के नीचे Tags ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी टैग्स आ जायेगें जो आपके साइट में डले है आपको जिस टैग्स को चेंज करना है उसके Edit ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर अपडेट कर दे तो इस तरह आप वर्डप्रेस पोस्ट में टैग्स डाल सकते है
Tag WordPress Post Article में कितने डाले कैसे डिलीट चेंज करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.