- सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट में वर्डप्रेस के सभी फंक्शन और टूल दिखाई देगें इन्ही फंक्शन और टूल में आपको Web Stories ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे
- Web Stories ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने काफी वेब स्टोरीज आ जायेगीं अब आप उस वेब स्टोरीज को ओपन करे जिसके अंदर आप टेबल बनाना चाहते है
- वेब स्टोरीज ओपन होने के बाद अब आपको इसके अंदर उस पेज को सेलेक्ट करना है जिस पेज में आपको टेबल बनाना है
- पेज सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने वेब स्टोरीज के अंदर लेफ्ट साइड में आपको Insert ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे आपके सामने सामने T ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करेगें
- T ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Text Sets ऑप्शन दिखाई देगा उसकी के अंदर आपको टेबल ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- टेबल ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको इसके अंदर टेबल फॉर्मेट मिल जायेगें आपको उस फॉर्मेट को इन्सर्ट कराना है जिस फॉर्मेट में आप टेबल के अंदर कंटेंट टाइप करना चाहते है
- आप टेबल में कलर दे सकते है, टेबल की आउटलाइन सेट कर सकते है, टेबल का बैकग्राउंड बना सकते कलर और इमेज का तो इस तरह हम टेबल बनाते है वेब स्टोरीज में बना सकते है
दोस्तों टेबल कैसे इन्सर्ट करे वेब स्टोरीज में कहां मिलता है फंक्शन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.