Subdoman name Hostinger में कैसे बनाये और कैसे साइट बनाये क्या है तरीका कहां मिलती है होस्टिंगर के अंदर Subdomain name बनाने की सेटिंग तो आइये जानते है?
Subdoman name क्या होता है?
Subdomain name एक डोमन नेम का हिस्सा होता है जब यूजर किसी वेबसाइट से डोमन नेम खरीदता है तो वो यूजर उस डोमन नेम के Subdomain name बना सकता है और उन पर वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकता है Subdomain name बनाना काफी सरल है क्योंकि अब साइट के लिए Subdomain name बनाने के लिए ज्यादा सेटिंग से गुजरना नहीं पड़ता है आसानी से बन जाती है जब भी यूजर Subdomain name बनायेगा तो उसे मैन डोमन का उपयोग जरूर करना होगा और मैन डोमन नेम के साथ ही Subdomain name बनाया जा सकता है अगर यूजर ऐसा सोचता है की मुझे बिना मैन डोमन के टेक्स्ट डाले Subdomain name बन जाये तो ऐसा नहीं हो सकता है Subdomain name के साथ मैन डोमन नेम का टेक्स्ट Subdomain name के अंत में जरूर आता है।
Subdoman name कैसे बनाते है होस्टिंगर के अंदर?
स्टेप – सबसे पहले आप होस्टिंगर की वेब होस्टिंग के अंदर लॉगिन हो जाये ।

स्टेप – वेब होस्टिंग के अंदर लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Domains ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और फिर आपको इसके अंदर Domains Portfolio ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे .

स्टेप – Domains Portfolio पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आयेगा जहां आपको इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों प्रकार के डोमन नेम दिखाई देगें आपको जिस डोमन नेम पर Subdomain name बनाना है उस पर क्लिक करे .

स्टेप –डोमन नेम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा अब आपको लेफ्ट साइड में होस्टिंगर की सेटिंग दिखाई देगी ऐसी सेटिंग में आपको Subdomain name ऑप्शन मिल जायेगा आप उस पर क्लिक करे .

स्टेप – Subdomain name पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आ जायेगा जहां आपको Subdomain name बनाने का फंक्शन मिलेगा आप उसके अंदर अपने Subdomain name का नाम डाले और फिर Purple कलर के Create बटन पर क्लिक करे ऐसा करते है आपका Subdomain name बन जायेगा।

अगर आपको Subdoman name पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना है तो आप इस Subdomain name को सेलेक्ट करके वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते है और Subdoman name साइट बना सकते है Subdomain name पर साइट कैसे बनाते है इसका वीडियो का लिंक हम आपको नीचे दे रहे है जिसकी हेल्प से आप वर्डप्रेस इनस्टॉल करके Subdomain name पर साइट आसानी से बना सकते है .