दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप में Start Narrator का काम केवल कंप्यूटर/लैपटॉप पर किये कार्य को Voice/आवाज के रूप में व्यक्त करना होता है जब आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में Start Narrator फंक्शन को चालू करने के बाद कंप्यूटर/लैपटॉप में कोई भी एक्टिविटी करते हो जैसे – My Computer में जाना , किसी फाइल्स को डिलीट करना , किसी फोल्डर को चेक करना ,कंप्यूटर/लैपटॉप की किसी भी जगह जाना यह सब जानकारी आपको Start Narrator Voice/आवाज के रूप में देगा आप जो भी कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर एक्टिविटी करते है वैसे-वैसे Start Narrator Voice/आवाज के रूप में आपकी एक्टिविटी को बताता जायेगा।
कंप्यूटर/लैपटॉप Start Narrator क्या है और यह फंक्शन कैसे काम करता है यह आप जान गये होगें अब बात करते है कि कंप्यूटर/लैपटॉप में Start Narrator फंक्शन कैसे चालू किया जाता है –
कंप्यूटर/लैपटॉप में Start Narrator फंक्शन चालू करने के लिए इन Step का उपयोग करे –
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप Control Panel फंक्शन में जायें।
Step 2 – Control Panel फंक्शन में जाने के बाद आपको इसके अंदर “Ease of Access Center” Icon पर क्लिक करे आप जैसे ही “Ease Of Access Center” Icon पर क्लिक करते है तो आपको इसके अंदर चार फंक्शन दिखाई देगें।
Step 3 – आपको इन्ही चारों फंक्शन में Start Narrator फंक्शन दिखाई देगा आप Start Narrator फंक्शन पर क्लिक करते।
Step 4 – Start Narrator फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में Start Narrator फंक्शन चालू हो जायेगा अब आप कंप्यूटर/लैपटॉप कोई भी एक्टिविटी करोगे यह आवाज के रूप में आपको बताता जायेगा।
ध्यान दें – दोस्तों यदि आप Ms Windows के अंदर Start Narrator क्या है और अपने कंप्यूटर/लैपटॉप Start Narrator फंक्शन कैसे चालू करे और इससे सम्बंधित कुछ-कुछ जानकारी आपको अच्छे से समझ नहीं आई तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप इस वीडियो से Start Narrator फंक्शन को और अच्छे से जान सकते है
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ?