Standby Shut Down Restart क्या है कंप्यूटर लैपटॉप में?

काफी स्टूडेंट का कहना है की जब हम अपने Computer Shut Down करते है तो हमारे सामने 3 Option दिखाई देते है “Standby ,Shut Down, Restart” तो इन तीनों Option का मतलब क्या है और यह कंप्यूटर में क्या काम करते है तो हम इसी बात को ध्यान में रखते हुये आज हम आपको इन इन तीनों Option के बारे में एक -एक करके पूरी Details में आपको बतायेंगे.

सबसे पहले बात करते है हम Stand by Option क्या है और कंप्यूटर में यह Option क्या काम करता है.

1 Stand by – इस Option पर क्लिक कर देने से आपका Computer चालू Mode में रहता है पर आपके Computer की Hard Disk को Read नहीं करता है.

अब आप Stand by Option के बारे में जान गए होगें की यह Option कंप्यूटर में क्या काम करता है.

अब बात करते है Restart Option क्या है और कंप्यूटर में यह क्या काम करता है.

2  Restart – यह Option पर क्लिक कर देने से आपका Computer बंद होने के बाद अपने आप चालू हो जाता है.

अब आप Restart Option के बारे में जान गए होगें की यह Option कंप्यूटर में क्या काम करता है.

अब बात करते है Shut Down option क्या है और कंप्यूटर में यह क्या काम करता है.

3 Shut Down – इस Option पर क्लिक कर देने से आपका Computer पूरे तरीके से बंद हो जाता है यदि आपको Computer फिर से Start करना है तो आपको Power Button की सहायता लेनी पड़ेगी.

अब आप Shut Down option के बारे में जान गए होगें की यह Option कंप्यूटर में क्या काम करता है.

Spread the love

Leave a Comment