SSL Certificate क्या है वेबसाइट या ब्लॉग के लिए FREE SSL कहां से प्राप्त करें ?

दोस्तों आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते होगें तो आपने कभी -भी आपको किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के यूआरएल पर नजर गई होगी तो आपको किसी ब्लॉग या वेबसाइट के यूआरएल में ताले (LOCK) का निशान तो दिखा होगा तो आपने कभी भी उस ताले (LOCK) के बारे में जानने की कोशिश की ताले (LOCK)

जैसी चीज हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में क्यों लगाते क्या है इसके पीछे कारण और इसे वेबसाइट या ब्लॉग में लगाने से वेबसाइट या ब्लॉग को क्या-क्या फायदे क्यों गूगल ने किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में ग्रीन ताले (LOCK) ज्यादा मह्त्वपूर्ण माना है क्या यह हमारे ब्लॉग या वेबसाइट एक सिक्योरिटी प्रदान करता है ?

SSL Certificate क्या है ?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग ग्रीन ताले (LOCK)  का नाम SSL Certificate है आपने किसी व्यक्ति से सुना होगा पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो आज आपको SSL Certificate के बारे में पूरी Details में बतायेंगे की.

SSL Certificate का पूरा नाम है (Secure Sockets Layer) SSL केवल Website या ब्लॉग का एक Certificate लेयर है जब आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करते हो तो आपको किसी – किसी वेबसाइट या ब्लॉग के

यूआरएल में HTTP दिखता होगा तो किसी – किसी वेबसाइट या ब्लॉग यूआरएल में HTTPS दिखता होगा तो जो आपको वेबसाइट या ब्लॉग के यूआरएल में HTTPS दिखता है तो आप समझो इस वेबसाइट या ब्लॉग में SSL (Secure Sockets Layer) जुड़ा हुआ है जो आपको यह Signal देता है कि आपकी Website या ब्लॉग पूरी तरह से सुरक्षित है

 SSL (Secure Sockets Layer) Certificate को किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में एक सिक्योरिटी के वजह से लगाया जाता है आप इंटरनेट पर कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग विजिट करते हो और वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Certificate लगा हुआ पाया जाता तो समझ लेना वो वेबसाइट या ब्लॉग अपने यूजर को एक सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि जिस वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Certificate है तो समझ लेना वो वेबसाइट या ब्लॉग पूर्ण रूप से सुरक्षित है। 

वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Certificate क्यों लगायें ?

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में पेमेंट गेटवे का उपयोग कर रहे है तो आपको अपनी वेबसाइट में SSL (Secure Sockets Layer) Certificate अनिवार्य है, क्योंकि जब कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करता है और वो पेमेंट गेटवे जैसी एक्टिविटी करता है जैसे की वो अपनी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर नेटबैंकिंग आपकी वेबसाइट

या ब्लॉग पर जानकारी डालता है तो उस जानकारी को (Secure Sockets Layer) किसी थर्ड पार्टी से गुप्त रखता है यदि को हमारे जानकारी को कोई थर्ड पार्टी देखना चाहे तो देख नहीं सकता क्योंकि  SSL (Secure Sockets Layer) Certificate उस जानकारी को एन्क्रिप्ट फॉर्मेट के रूप में रखता है.

SSL Certificate क्या है ?

गूगल की नजर में  SSL Certificate क्यों इतना महत्वपूर्ण है?

गूगल ने सभी वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक से साफ कह दिया है की किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग में SSL होना बहुत जरुरी है क्योंकि गूगल हमेशा अपने यूजर को इंटरनेट पर सुरक्षित रखना चाहता है गूगल नहीं चाहता की उसके यूजर पर्सनल जानकारी को नुकसान पहुंचे और गूगल ने यह भी कह दिया जिस वेबसाइट या ब्लॉग में SSL होगा हम उसी वेबसाइट या ब्लॉग को अपनी पहले पेज की रैंकिंग में ज्यादा प्राथमिकता देगें ,        

       और देखा जाये तो किसी भी वेबसाइट के SEO ( SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) के लिए बहुत जरुरी है यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग का स्ट्रांग SEO ( SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) करना चाहते हो और गूगल की पहले पेज की रैंकिंग में आना चाहते हो तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में SSL Certificate लगाना अनिवार्य है। 

SSL कैसे प्राप्त करें?

आपको यदि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के SSL – Certificate खरीदना है तो इंटरनेट पर बहुत सी एसी website है जो SSL Certificate Provide करा रही है कुछ ऐसी वेबसाइट है जो वेबसाइट के लिए SSL-Certificate Free में Provide करा रही है तो वहीं कुछ ऐसी वेबसाइट है जो SSL Certificate रुपये देकर provide कराती है इनमें से हम कुछ ऐसी कंपनी का नाम बता रहे जो इंटरनेट पर  SSL – Certificate देने के रूपये लेती है –

वेबसाइट या ब्लॉग के लिए FREE SSL कहां से प्राप्त करें ?

यदि आप इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिये SSL नहीं खरीद पा रहे है तो कोई चिंता की बात नहीं है हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहे है जो इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए FREE SSL प्राप्त कर सकते हो –

यदि आप अपनी वेबसाइट या  ब्लॉग के लिए इंटरनेट पर किसी भी कंपनी से SSL – Certificate खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास SSL – Certificate खरीदने के लिए –

  • एक  E -MAIL ID होना बहुत जरुरी है 
  • डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग होना जरुरी 

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए FREE SSL लेने का मन बनालिया है तो इंटरनेट पर FREE SSL लेने किये आपके पास –

  • एक  E -MAIL ID होना बहुत जरुरी है 

SSL कितने प्रकार के होते है ?

  • SINGLE NAME SSL  (Secure Sockets Layer) CERTIFICATE.
  • WILDCARD SSL (Secure Sockets Layer) CERTIFICATE
  • MULTIPALE DOMAIN SSL
  • EV SSL 
  • UNFIED COMMUNICATIONS CERTIFICATE (UCC)

ध्यान दें – SSL Certificate से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे इस वीडियो में हमने SSL Certificate के बारे में बहुत सी जानकारी दी है.

Spread the love

Leave a Comment