SSL CERTIFICATE ERROR को कैसे सही किया जाता है?

दोस्तों क्या होता है कि जब हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में SSL CERTIFICATE लगाते है और वेबसाइट या ब्लॉग में SSL CERTIFICATE लगाने के बाद वेबसाइट या ब्लॉग की वेब होस्टिंग से या किसी प्लगइन से HTTP TO HTTPS में REDIRECTION देते है तो

HTTP TO HTTPS में REDIRECTION देने के बाद हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के कुछ-कुछ पेज सिक्योर नहीं हो पाते है उनमें  HTTP TO HTTPS  REDIRECTION नहीं लग पाता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग SSL CERTIFICATE लगाने के बाद भी पूरी तरह से सिक्योर नहीं होती है जिसकी वजह से वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग भी काफी प्रभावित होती है और इस वजह से वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक कम हो जाता है,

तो ऐसी स्थति में हम अपने SSL CERTIFICATE की ERROR को सही करते है और वेबसाइट या ब्लॉग के सभी पेज को HTTP TO HTTPS में कन्वर्ट करते है। दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग में SSL CERTIFICATE ERROR को कैसे सही करे और कैसे वेबसाइट या ब्लॉग के सभी पेज HTTP TO HTTPS में कन्वर्ट करे

और इससे सम्बंधित जानकारी हम आपको एक विडियो के माध्यम से बता रहे है हम आपको इस विडियो में एक वेबसाइट के माध्यम से SSL CERTIFICATE ERROR का पता लगायेगें और उसे ठीक करेगें आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में इस प्रकार की ERROR आ रहे ही।

उस वेबसाइट का नाम जिसके माध्यम से हम वेबसाइट या ब्लॉग के SSL CERTIFICATE की ERROR का पता लगायेगें-

whynopadlock.com

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

 

Spread the love

Leave a Comment