SPELLING & GRAMMAR क्या है Ms Word कैसे Use करे ?

MS. WORD SPELLING & GRAMMAR क्या है?

जब आप कंप्यूटर के अंदर MS. WORD पर कोई डॉक्यूमेंट टाइप करते हो तो डॉक्यूमेंट टाइप करते समय कुछ ना कुछ टाइप कंटेंट में SPELLING की थोड़ी-बहुत गलतियाँ हो जाती है तो बस MS. WORD में SPELLING & GRAMMAR फंक्शन का उपयोग इन थोड़ी-बहुत गलतियाँ को देखने या सुधारने के लिए  किया जाता है.

जब आप MS. WORD पर कोई डॉक्यूमेंट टाइप करते हो तो डॉक्यूमेंट के टाइप कंटेंट में हर गलत शब्द के नीचे कुछ लाइन आती है जैसे – Red, Blue तो इसी प्रकार की लाइन को ठीक करने के लिए हम MS. WORD में SPELLING & GRAMMAR फंक्शन का उपयोग किया करते है.

MS. WORD SPELLING & GRAMMAR फंक्शन कब और क्यों उपयोग करे ?

जब आप MS. WORD में कुछ कंटेंट टाइप करें और टाइप कंटेंट के शब्दों के नीचे Red या Blue लाइन आ रह ही है तो आप समझ जाना की आपने कंटेंट टाइप करते समय कुछ शब्दों को गलत टाइप कर दिया है तो इस स्थति में WORD में SPELLING & GRAMMAR फंक्शन का उपयोग किया जाता है WORD में SPELLING & GRAMMAR फंक्शन हर उस शब्दों को खोजकर आपके सामने लेकर आयेगा और उसका सही शब्दों भी आपको बतायेगा और आप उस सही शब्दों को देखकर टाइप कंटेंट के गलत शब्दों को ठीक कर सकते है।

ध्यान दें – कंप्यूटर के अंदर MS. WORD में SPELLING & GRAMMAR फंक्शन कहां मिलेगा और इसका उपयोग कैसे किया जायेगा तो सी प्रकार की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने आपके लिए SPELLING & GRAMMAR फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

 

Spread the love

Leave a Comment