You are currently viewing Social Networking की हानि | नुकसान | समस्या जाने हिंदी में

Social Networking की हानि | नुकसान | समस्या जाने हिंदी में

Social Networking वेबसाइट से जुड़ने के बाद Social Networking वेबसाइट पर कुछ ऐसे लोग यूजर के फ्रेंड बन जाते है जो यूजर उन लोगों को नहीं जानता है जिसके चलते ऐसे लोग यूजर को किसी कारण फसा लेते है और यूजर को फसा देने के बाद उसे Social Networking वेबसाइट पर उस यूजर को ब्लैक मेल भी करते है।

Social Networking पर कुछ ऐसे-ऐसे लोग मिल जाते है जो वे वजह आपसे गलत शब्द बोल जाते है और साथ-ही साथ गलत-गलत आपके ऊपर कमेंट भी करते है।

Social Networking वेबसाइट का उपयोग आप अपने परिवार के सदस्य के सामने नहीं कर सकते है क्योंकि Social Networking वेबसाइट पर कोई भी यूजर किसी भी प्रकार की एडल्ट सामग्री पोस्ट कर देता है जिसपर नियंत्रण किसी का भी नहीं रहता है जिसके चलते आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के सामने शर्मिंदा भी हो सकते है।

किसी कारण के चलते कभी-कभी Social Networking वेबसाइट भी यूजर की मौत की वजह बनती है.

Social Networking वेबसाइट में आप यदि किसी भी प्रकार का Adult सामग्री या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाली सामग्री डाली तो आप पर क़ानूनी करवाई हो सकती है जिसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

Social Networking वेबसाइट के जरिये आपका Personal डाटा कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकते है चाहे वो कोई इमेज हो या फिर कोई डॉक्यूमेंट।

यदि आपकी Social Networking ID Hacking की शिकार हो गई तो आपकी Social Networking ID का Hacker द्वारा दुरूपयोग भी किया जा सकता है.

Social Networking वेबसाइट पर आप धोखाधड़ी के भी शिकार हो सकते है।

Social Networking वेबसाइट पर कोई भी यूजर Fake Account आसानी से बना सकता है इसपर किसी का नियंत्रण नहीं होता है।

Social Networking वेबसाइट पर कोई भी यूजर किसी भी प्रकार के कंटेंट को अपलोड कर सकता है उस पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है।

Social Networking वेबसाइट पर बहुत से यूजर Spamming का भी काफी शिकार होते है।

Social Networking वेबसाइट के साथ जुड़ने से बहुत से ऐसे यूजर होते है जिन्हे Social Networking वेबसाइट की बुरी लत लग जाती है जिसके चलते वो अपना सारा किमती समय Social Networking वेबसाइट पर निकाल देते है।

Social Networking वेबसाइट के कारण आप अपने परिवार से भी दूर रह सकते है क्योंकि Social Networking वेबसाइट एक लत है जिसके चलते यूजर अपना सारा समय उसी पर ही बिता देता है वो अपने परिवार को बिल्कुल भी समय नहीं दे पाता है।

Social Networking की हानि | नुकसान | समस्या

 ध्यान दें – दोस्तों Social Networking वेबसाइट से सम्बंधित यूजर के लिए काफी समस्या है लेकिन आप इस समस्या से बच सकते हो इसके लिए आप हमारी कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखो.

Social Networking वेबसाइट उपयोग करते समय ध्यान रखी जाने वाली बातें- 

  • पहली बात आप Social Networking वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद अपनी प्रोफाइल पर कभी-भी किसी भी प्रकार की अति-महत्वपूर्ण डिटेल्स कभी ना डाले जैसे – बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , बैंक रजिस्टर्ड ईमेल ID ,
  • दूसरी बात आप Social Networking वेबसाइट पर कभी-भी अनजान यूजर को फ्रेंड रिक्वेस्ट ना तो भेजे और ना ही उस फ्रेंड की रिक्वेस्ट Accept करे और यदि आपको लगता है कि मुझे अनजान यूजर को भी अपने Social Networking वेबसाइट की फ्रेंड लिस्ट में जोड़ना है तो उस अनजान यूजर की प्रोफाइल को एक बार अच्छे से जरूर देख ले.
  • तीसरी बात आप कभी-भी Social Networking वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का एडल्ट कंटेंट अपलोड ना करे और  ना ही किसी के द्वारा अपलोड किया गया कंटेंट को शेयर करे।
  • चौथी बात आप Social Networking वेबसाइट पर किसी भी फ्रेंड द्वारा अपलोड की गई पोस्ट पर किसी भी प्रकार का गलत कमेंट ना करे.
  • पांचवी बात Social Networking वेबसाइट पर आप अनजान व्यक्ति से कम ही बात करे यदि उसके बात करने का तरीका काफी अच्छा है और वो मीठी-मीठी बातें आपसे करता है और आपको कई तरह-तरह की लिंक / वेबसाइट यूआरएल आपके चैट बॉक्स में भेजता  या फिर आपको नये-नये रोज ऑफर बताता है तो आप उस फ्रेंड को अपनी फ्रेंडलिस्ट से उसे तुरंत हटा दे.
  • छटवी बात आप Social Networking वेबसाइट उपयोग करने का एक टाइम फिक्स कर ले की मुझे Social Networking वेबसाइट पर कितना समय देना है और कितने समय से लेकर इतने समय तक Social Networking  वेबसाइट पर रहना या चलाना है.
  • अंतिम बात आप Social Networking वेबसाइट पर अकाउंट किससे बना रहे हो क्या आप मोबाइल नंबर से Social Networking वेबसाइट पर अकाउंट बना रहे हो या फिर Email Id से यदि आप इन दोनों में से किसी एक से भी बना रहे हो तो आप उस मोबाइल नंबर और Email Id को बिल्क़ुल भी किसी के साथ शेयर ना करे। 
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply