Contents
Snipping Tool क्या है ?
दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर कोई काम कर रहे होते है तो हमें काम करते समय कंप्यूटर/लैपटॉप पर कुछ ऐसी-ऐसी चीजे सामने आती है जिसका हम ना तो प्रिंट निकाल सकते है और ना ही हम उसे किसी को भेज सकते है तो दोस्तों ऐसी स्थति में हम क्या करे तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये Microsoft कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows के अपडेट Version में एक Tool को जोड़ा जिस Tool के माध्यम से कंप्यूटर/लैपटॉप या इंटरनेट पर किसी भी चीज को Screen Short आसानी से ले सकते है
और उस Screen Short की कोई भी Jpg या Png फाइल बना सकते है और इसका उपयोग आप प्रिंट के जरिये कर सकते है या किसी को भी आसानी से भेज सकते है कंप्यूटर/लैपटॉप की विंडोज में Snipping Tool का कार्य आपके कंप्यूटर/लैपटॉप पर किसी भी चीज का Screen Short लेने के लिए उपयोग किया जाता है.
कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर Snipping Tool आपको कहाँ मिलेगा –
दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप की होम डिस्प्ले पर Snipping Tool का Icon नहीं बना होता है इसलिए Snipping Tool को ओपन करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के स्टार्ट मेनू में जाना होगा आपको वहां पर Snipping Tool फंक्शन मिल जायेगा।
अब बात करते है कि Snipping Tool कैसे उपयोग किया जाता है?
कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Snipping Tool का उपयोग करने के लिए इन Step का उपयोग किजिये ?
Step 1- Screen Short लेने के लिए आप पहले आप Snipping Tool Mode को सेट किजिये जैसे आप कंप्यूटर/लैपटॉप या इंटरनेट पर Screen Short किस टाइप में लेना चाहते है.
- Free From Snip
- Rectangular Snip
- Windows Snip
- Full Screen Snip
ऊपर दिए फंक्शन का उपयोग आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते है।
Step 2– कंप्यूटर/लैपटॉप या इंटरनेट पर Screen Short लेने के बाद आप उसके अंदर कोई महत्वपूर्ण जानकारी को चिन्हित कर सकते है।
Step 3– फिर आप उसे jpg या Png फाइल में Save कर सकते है या इस Screen Short का Direct Mail भी कर सकते है।
कंप्यूटर/लैपटॉप में Snipping Tool के फायदे-
- आप कंप्यूटर/लैपटॉप पर किसी भी चीज का Screen Short ले सकते है.
- कंप्यूटर/लैपटॉप पर Snipping Tool का उपयोग करना काफी आसान है।
- Screen Short में ली गई Image को आप अपने हिसाब से एडिट कर सकते है.
- Screen Short में ली गई Image की Png और Jpg फाइल बना सकते हो।