Slide Time Duration & Slide Manually Setting Web Stories में क्या है कैसे ओपन करे?

Slide Time Duration & Slide Manually Setting Web Stories में स्टोरी पेज की स्लाइड की टाइम चेंज करने की और खुद से स्लाइड आगे-पीछे करने की सेटिंग है?

Slide Time Duration क्या है?

जब आपकी वेब स्टोरी पेज में स्लाइड रन होती है और आप चाहते है स्टोरी की पेज स्लाइड का टाइम इतना या उतना सेट हो जाये तो आप यह चेंज कर सकते है Slide Time Duration सेटिंग के अंदर आपको स्लाइड रन करने की Duration मिल जाती है की आप कितने टाइम के बाद वेब स्टोरी वेब पेज स्लाइड रन हो यह सेट कर सकते है.

Slide Manually Setting क्या है?

आप कहते है की वेब स्टोरी में जो वेब पेज स्लाइड रन हो रहे है वो आटोमेटिक नहीं हो हम खुद से वेब पेज स्लाइड रन करे तब आप वेब स्टोरी के अंदर Slide Manually Setting सेट कर सकते है जब आप इस Slide Manually Setting यूज़ करेगें तो जो वेब स्टोरी में पेज Slide चल रही है वो चलना बंद हो जाएगी जब तक की विजिटर माउस का क्लिक नहीं करे जब विजिटर की द्वारा माउस से क्लिक किया जायेगा तभी वेब पेज की स्लाइड आगे बढ़ेगी।

Slide Time Duration & Slide Manually Setting Web Stories में कैसे मिलेगी?

स्टेप – आपको वर्डप्रेस साइट के अंदर लॉगिन होकर वेब स्टोरी ओपन करना है

स्टेप – वेब स्टोरी ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको Document ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Document ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बा आपको नीचे Auto एंड Manual दो बटन दिखाई देगें

  • Auto – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आप वेब स्टोरी की Slide Time Duration सेट कर सकते है.
  • Manual – इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद वेब स्टोरी Slide Run आटोमेटिक चलना बंद हो जाएगी आपको खुद से वेब स्टोरी Slide Run करना होगा माउस से.

आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करके यूज़ कर है.

Slide Time Duration & Slide Manually Setting Web Stories में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment