कुछ वर्डप्रेस के यूजर अपने वर्डप्रेस साइट में एलेमेंटर प्लगइन के द्वारा वेब पेज पर टेक्स्ट और बैकग्राउंड इमेज के पीछे वीडियो चलाना चाहते है तो एलेमेंटर में कुछ फंक्शन और फीचर ऐसे है जिनके द्वारा कोई भी वर्डप्रेस यूजर एलेमेंटर के वेब पेज पर लिखे हुए टेक्स्ट और इमेज के पीछे किसी भी प्रकार की वीडियो चलवा सकता है जब भी कोई यूजर उस वेब पेज के एरिया पर आएगा जहां आपने वीडियो लगाया है तो वो वीडियो आटोमेटिक प्ले हो जायेगा
टेक्स्ट और इमेज के पीछे वीडियो रन कैसे करे इसके लिए आपको हमारे वीडियो की हेल्प लेनी होगी क्योंकि इस तरह की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए आप नीचे दिए वीडियो को देखे
ध्यान दें – वर्डप्रेस में एलेमेंटर उपयोग करने के लिए आपके वर्डप्रेस में एलेमेंटर प्लगइन इनस्टॉल होना चाहिए अगर आपने इनस्टॉल नहीं किया है एलेमेंटर प्लगइन तो आप अपने साइट में इमेज एंड टेक्स्ट के बैकग्राउंड में ऑटोप्ले वीडियो सेट नहीं कर सकते है।