Sitemap क्या है साइट्स के Sitemap कैसे चेक करे Sitemap कैसे सबमिट करे?

कुछ नये वर्डप्रेस यूजर को Sitemap की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है उन्होंने केवल Sitemap का नाम ही सुना ही होता है उनके मन में काफी प्रश्न चलते है Sitemap से सम्बंधित तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की Sitemap क्या है साइट्स के Sitemap कैसे चेक करे Sitemap कैसे सबमिट करे?

Sitemap क्या है?

Sitemap एक ऐसी फाइल होती है जिसकी अंदर साइट का पूरा डाटा होता है जैसे साइट का पूरा टेक्स्ट, साइट की पूरी इमेज, साइट की सभी वीडियो, साइट की सभी ऑडियो इस Sitemap फाइल को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट किया जाता है जिससे गूगल के बोट्स/क्रौलर साइट को समझ सके की साइट के अंदर क्या कंटेंट है किस प्रकार का कंटेंट है साइट में यह कंटेंट कब अपडेट की जा रहा है साइट पर कब-कब पोस्ट पब्लिश की जा रही है साइट के कंटनेट में स्पैम तो नहीं है यह सब जानकारी Sitemap फाइल से गूगल को मिलती है

Sitemap फाइल से गूगल पूरा आईडिया लगा लेता है आखिर आपकी साइट के कंटेंट अच्छे है रैंकिंग और इंडेक्स के लिए या नहीं हमें कितनी रैंकिग प्रोवाइड करनी है आपके साइट के कंटनेट को

अगर गूगल सर्च कंसोल में किसी भी तरह का Sitemap नहीं है आपके कंटेंट का तो गूगल ना तो आपकी साइट के कंटेंट को इंडेक्स कर पायेगा और ना ही उसे अपने सर्च इंजन में रैंक कर पायेगा इसलिए किसी भी प्रकार की साइट को इंडेक्स करने के लिए Sitemap बनाना जरुरी है बिना Sitemap के कोई भी कंटेंट इंडेक्स नहीं होगा और ना ही कोई भी कंटेंट रैंक हो पायेगा।

Sitemap कहां बनाने की जरुरत नहीं है?

अगर आपको किसी पर्टिकुलर कंटेंट को किसी भी सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं करवाना है तो आपको वहां पर Sitemap बनाने की जरुरत नहीं है और आप किसी एक्सटर्नल लिंक पर काम कर रहे है अपनी साइट पर आपने एक्सटर्नल का पेज बनाये है तो इस पेज पर भी Sitemap बनाने की जरुरत नहीं है क्योंकि एक्सटर्नल लिंक का Sitemap आलरेडी बना होगा अगर एक्सटर्नल वाली वेबसाइट Sitemap बनाये हो तो.

Sitemap कैसे चेक करे?

स्टेप – सबसे पहले आप अपने साइट के अंदर लॉगिन हो जाये।

स्टेप – साइट के अंदर लॉगिन होने के बाद आपने जो भी प्लगइन यूज़ किया है SEO का उसकी सेटिंग ओपन करे जैसे की हम Rankmath प्लगइन पर बता रहे है आप Rankmath प्लगइन सेटिंग को ओपन करे.

स्टेप – Rankmath प्लगइन सेटिंग ओपन होने के बाद आपको Sitemap ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे और फिर Sitemap ऑप्शन के सामने आपको Sitemap का लिंक दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.

स्टेप – Sitemap लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके साइट के Sitemap दिखाई देने लगेगें।

स्टेप – आपने जो-जो Sitemap बनाये है जैसे पेज, पोस्ट, वेबस्टोरी उन सभी के Sitemap दिखाई देने लगेगें।

Sitemap कैसे सबमिट करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर अपनी साइट के Sitemap गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते है और साथ ही साथ हमने इस वीडियो में Sitemap क्या है साइट्स के Sitemap कैसे चेक करे यह भी बताया है.

Spread the love

Leave a Comment