Contents
दोस्तों कभी-कभी क्या होता है कि हमें अपने कम्प्टूयर या लैपटॉप के Serial Number की जरुरत पढ़ जाती है लेकिन हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number नहीं पता होता है तो ऐसी स्थति में हम अपने Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे ? तो आज हम केवल आपको कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number देखना सिखायेगें।
Internet Disable Enable कैसे करे ? |
Internet की Speed Check |
www.youtube.com |
सबसे पहले बात करते है कि Computer/Laptop का Serial Number देखने की जरुरत कब पड़ती है ?
दोस्तों क्या होता है कोई लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते है और लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के बाद हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में छोटी-छोटी समस्या का सामना करना पड़ता है तो इस समस्या का समाधान करने के लिए हम कंप्यूटर या लैपटॉप कम्पनी के कस्टरमर केयर नंबर पर कॉल करते है तो स्थति में कस्टमर केयर के स्टाफ आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial
Number पूछते है जिससे उनको इस Serial Number के द्वारा यह पता चल सके की आपने कंप्यूटर या लैपटॉप किस दिन ख़रीदा है आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर कौनसा है आपके कंप्यूटर की हार्डडिस्क कितनी है कंप्यूटर कौनसी जनरेशन है तो यह सब पता करने लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number पता होना आवश्यक है।
अब बात करते है Computer/Laptop का Serial Number कैसे देखे ?
दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप का Serial Number देखने के लिए Step का Use करे ?
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का “Run” Command Open करे जिसके लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीवर्ड की Windows + R Key दबायें Windows + R Key दबाते ही आपके सामने “Run” Command Open हो जायेगे।
Step 2 – “Run” Command Open होने के बाद आप इसके अंदर “CMD” लिखे और Ok बटन दबायें OK Button दबाते ही आपके सामने Windows की Command Prompt खुल जायेगी।
Step 3 – Windows की Command Prompt खुलने के बाद आपको इसके अंदर ” wmic bios get serialnumber” टाइप करे आप जैसे ही ” wmic bios get serialnumber” टाइप करके एंटर बटन दबाते है तो एंटर बटन दबाते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का serial number दिख जायेगा।
#दोस्तों यदि आप Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे अब भी नहीं समझे तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Serial Number से सम्बंधित एक वीडियो बना दी है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप सी वीडियो से Serial Number आसानी से देख सकते है #
आशा करते है कि Computer/Laptop Serial Number कैसे देखे और हमें कंप्यूटर या लैपटॉप में Serial Number देखने की कब जरुरत पड़ती है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।