SEO Friendly Title RankMath SEO Plugin में कैसे डाले?

कुछ वर्डप्रेस यूजर ने अपने वर्डप्रेस साइट RankMath SEO Plugin यूज़ किया है वो अपने पोस्ट आर्टिकल का SEO फ्रेंडली आर्टिकल डालना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की कितने वर्ड्स का पोस्ट आर्टिकल में RankMath SEO Plugin की हिसाब से टाइटल डालना चाहिए और कहां डालना चाहिए तो आइये जानते है SEO Friendly Title RankMath SEO Plugin में कैसे डाले और कहाँ डाले?

स्टेप – सबसे पहले ध्यान रखे आपके साइट के अंदर RankMath SEO Plugin इनस्टॉल और एक्टिव होना जरुरी है

स्टेप – आप किसी भी पोस्ट को ओपन करे और पोस्ट ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में RankMath SEO का लेफ्ट साइड में आपको SEO स्कोर बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – SEO स्कोर बोर्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Edit Snippet ऑप्शन दिखाई देगा ब्लू कलर का आप उस पर क्लिक करे

स्टेप – Edit Snippet ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा वहां आपको RankMath SEO Plugin डालने का ऑप्शन मिल जायेगा.

स्टेप – आप RankMath SEO Plugin के हिसाब से पोस्ट आर्टिकल का SEO Friendly टाइटल 60 शब्द तक ही डाल सकते है अगर आपने 60 शब्द से ज्यादा पोस्ट आर्टिकल का टाइटल डाला तो RankMath ग्रीन सिग्नल की जगह रेड सिग्नल देगा और टाइटल SEO फ्रेंडली नहीं रहेगा।

SEO Friendly Title RankMath SEO Plugin में कैसे डाले इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर और भी हेल्प ले सकते है इससे सम्बंधित।

कुछ SEO एक्सपर्ट का कहना होता है की पोस्ट आर्टिकल का SEO Friendly टाइटल लेंथ 55 से लेकर 60 शब्द तक की होना चाहिए इससे ज्यादा नहीं होना चाहिए लेकिन गूगल का इस बात से कुछ लेना-देना नहीं होता है गूगल कभी भी यह नहीं कहता है

की आप पोस्ट आर्टिकल का टाइटल इतने या उतने शब्द का डाले तभी में आपकी पोस्ट आर्टिकल को रैंक करूगां अगर आपकी पोस्ट आर्टिकल काफी Quality का है उसके अंदर अच्छा कंटेंट लिखा है तो आपके पोस्ट आर्टिकल का टाइटल 60 शब्दों से भी ज्यादा हो वो भी रैंक करने लगेगा।

Spread the love

Leave a Comment