Roughen Brush Tool क्या है ? [Corel Draw Roughen Brush Tool]

Corel Draw के अंदर बहुत से Corel Draw एक्सपर्ट Roughen Brush Tool का यूज़ अलग-अलग तरीके से करते होगें लेकिन हम आपको Roughen Brush Tool का यूज़ शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर करके बतायेगें –

आपको इस टूल का उपयोग करने के लिए Corel Draw के टूलबार में जाना होगा और आपको वहां पर यह टूल मिल जायेगा बस आपको इसको सेलेक्ट करना होगा

इस टूल को सेलेक्ट करने के बाद किसी भी शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर माउस का लेफ्ट बटन एक साथ दो बार क्लिक करना होगा फिर यह टूल शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर Activate हो जायेगा फिर आप इसे शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर माउस का क्लिक जहाँ-जहाँ करोगे तो यह शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर वहाँ-वहाँ  कुछ अलग इफेक्ट डालेगा

“ध्यान दें –  Corel Draw के अंदर  Roughen Brush Tool को शब्दों में समझाना बड़ा कठिन है  इसी बात को ध्यान में रखते हुये  Roughen Brush Tool को यूज़ कैसे करते है यह बताने के लिए हमने  इस टूल से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके इस टूल को और भी अच्छे से समझ सकते है.”

Spread the love

Leave a Comment