Reduction 404 to Home Page पर क्यों और कैसे देते है?

Reduction 404 to Home Page पर क्यों और कैसे देते है-Why and how to give Reduction 404 on Home Page?

दोस्तों जब इंटरनेट पर आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते होगें तो आपको कभी ना कभी ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग जरूर मिला होगा जिसके लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको 404 Error दिखाई दिया होगा और फिर आप उस वेबसाइट या ब्लॉग पर द्वारा जाना पसंद नहीं करते होगें तो  ऐसी स्थति में वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में 404 to Home Page Reduction देते है जिससे यूजर को यह404 Error  दिखाई नहीं दे 

 जब किसी वेबसाइट या ब्लॉग से कोई कंटेंट डिलीट हो जाता है और जाने -अनजाने में यूजर  उस डिलीट कंटेंट के लिंक पर क्लिक कर देते है तो ऐसी स्थति में वेबसाइट या ब्लॉग पर 404 Error दिखाई जिसकी वजह से उस वेबसाइट या ब्लॉग का SEO [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] काफी प्रभावित होता है

और GOOGLE भी जब उस वेबसाइट या ब्लॉग के 404 Error के Link को Crawl करता है तो उसको भी Content ना मिलने पर वेबसाइट या ब्लॉग [SEARCH ENGINE OPTIMIZATION] काफी प्रभावित होता है तो ऐसी स्थति में वेबसाइट या ब्लॉग के 404 Error वाले Page का Reduction Home Page दे देते है

जिससे कोई भी यूजर यदि डिलीट या ब्रोकन लिंक वाले पेज पर क्लिक करे तो वो लिंक सीधे वेबसाइट या ब्लॉग के Home Page पर चला जाये और यूजर को वेबसाइट या ब्लॉग पर कंटेंट मिल जाये और उसकी नजर में वेबसाइट या ब्लॉग सही पाये जाये।

 Reduction 404 to Home Page पर क्यों और कैसे देते है ?

दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग में Reduction 404 to Home Page कैसे देते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने Reduction 404 Error to Home Page से सम्बंधित के वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग 404 ERROR Page का Redirection Home Page पर दे सकते है।

 ध्यान दें – दोस्तों आप आपने 404 ERROR Page का Redirection Home Page पर ही नहीं वेबसाइट या ब्लॉग के किसी भी Page या Category पर दे सकते है। 

 

Spread the love

Leave a Comment